Fair deal
Dr Naveen
in

अजय चौहान को लघु उद्योग भारती के बरोटीवाला चैप्टर की कमान

अजय चौहान को लघु उद्योग भारती के बरोटीवाला चैप्टर की कमान
Shubham Electronics

अजय चौहान को लघु उद्योग भारती के बरोटीवाला चैप्टर की कमान

-पियूष महासचिव, हमीश कोषाध्यक्ष व संजीव बस्सी मीडिया प्रभारी नियुक्त

– मार्च तक कुल एक हजार लघु उद्योगों को संगठन के साथ जोडऩे का लक्ष्य : पटियाल

लघु उद्योग भारती की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बद्दी स्थित प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई।

Shri Ram

बैठक में सर्वसम्मति से लघु उद्योग भारती के बरोटीवाला चैप्टर का गठन किया गया। युवा उद्यमी अजय चौहान को सर्वसम्मति से बरोटीवाला चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया।

जबकि पियूष शर्मा को महासचिव, हमीश मग्गू को कोषाध्यक्ष, सोमनाथ पाल व सुनील को उपाध्यक्ष, नवीन शर्मा को सचिव व आशीष अग्रवाल व शिव राज को संयुक्त सचिव की कमान सौंपी गई।

Bhushan Jewellers 2025

संजीव बस्सी को लघु उद्योग भारती के बरोटीवाला चैप्टर के मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव विक्रम बिंदल विशेषतौर पर उपस्थित रहे।

लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल व प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि बरोटीवाला चैप्टर की पिछली कार्यकारिणी का समय पूरा हो चुका था।

जिसके बाद शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान बरोटीवाला चैप्टर की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

अगले दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी लघु उद्योग भारती के बरोटीवाला चैप्टर का प्रतिनिधित्व करेगी और चैप्टर के विस्तार और मजबूती के लिए प्रयत्नशील रहेगी।

प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल ने कहा कि लघु उद्योग भारती ने प्रदेश में 1 हजार लघु उद्योगों को संगठन के साथ जोडऩे का लक्ष्य रखा है, जबकि इस समय संगठन के साथ 800 से अधिक उद्योग जुड़े हैं।

मार्च तक 200 नये उद्योगों के संगठन के साथ जोडऩे के लिए प्रदेश के सभी चैप्टर पूरी मेहनत से काम करेंगे।

प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा ने कहा कि लघु उद्योग भारती देश व प्रदेश का सबसे अग्रणी संगठन है जो लघु उद्योगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता है और निराकरण करता है।

लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के नवनियुक्त अध्यक्ष अयज चौहान ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी और शिद्दत से निभाएंगे। बरोटीवाला चैप्टर के साथ ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को जोडऩे के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा।

बरोटीवाला चैप्टर के नवनियुक्त महासचिव पियूष शर्मा ने कहा कि चैप्टर के विस्तार के साथ साथ संगठन से जुड़े सदस्यों में बेहतर तालमेल स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि एकजुट होकर हम समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास का सकें। उन्होंनें कहा कि सभी सदस्य एक दूसरे से व्यापार भी बढ़ा सकें और संगठन के बैनर तले समस्याओं का निराकरण भी हो सके लिए प्रयास किए जाएंगे।

नवनियुक्त कोषाध्यक्ष हमीश मग्गू ने कहा कि किसी भी संगठन में कोषाध्यक्ष एक अहम जिम्मेदारी रहती है। बरोटीवाला चैप्टर यह वादा करता है कि मेंबरशिप और आय व्यय के ब्यौरे को लेकर पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। ताकि कल को कोई भी किसी भी तरह का सवाल न खड़ा कर सके।

इस मौके पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव विक्रम विंदल, प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल, महासचिव संजीव शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एनपी कोशिक, नवीन शर्मा, सोमनाथ पाल, रोहित गुप्ता, सुनील कुमार, शिव राज, मुकेश, विनय, कविंद्र सिंह, देवेंद्र, नागेंद्र, राजेश, , अखिल मोहन, अशोक कुमार सहित बरोटीवाला चैप्टर के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

स्वर्गीय पूर्व प्रधान व पहलवान पवन कुमार की याद में कुश्ती दंगल आयोजित

स्वर्गीय पूर्व प्रधान व पहलवान पवन कुमार की याद में कुश्ती दंगल आयोजित

सीएम जयराम ने अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की

सीएम जयराम ने अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की