अपनी मांगों को लेकर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसएशन की बैठक आयोजित, बैठक में दिया 19 जून तक का अल्टीमेटम…
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसएशन की बैठक सुंदर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डॉ टीपी सिंह महासचिव, आईपीएस वालिया एवं एस गुप्ता ने भाग लिया।
बैठक के दौरान चर्चा की गई कि 1-4-13 से पैंशन निर्धारित करने को अन्याय है तथा इसे 1-1-2006 से देना, चिकित्सा भत्ता 1000/-प्रतिमाह देना, आयु आधारित पैंशन पर 5,10 व 15% मूल पैंशन बढ़ोतरी, पुरानी पैंन्सन स्कीम बहाली, फरवरी माह की देय बढ़ोतरी शीघ्र जारी करना आदि प्रमुख मांगे हैं।
अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने इस के लिए 19-6-22 तक का समय दिया है। इस के बाद सोलन की बैठक में आगामी कार्रवाई का एलान किया जाएगा। आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है कि 4 सप्ताह में पूरा बकाया भुगतान किया जाए।
इस बैठक में डा टीपी सिंह महासचिव , लखबीर सिंह, एमआई खान, जीसी शर्मा, बीएस नेगी, एनएस सैनी, डॉ राकेश बेदी, श्रीमती बेदी, लायक राम, जितेन्द्र दत्त, एमएल अग्रवाल, एस एस गुप्ता, जोगिंदर सिंह, आईपीएस वालिया, वाईके जमवाल, एनएन खत्री, पीएन गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया।