अपराध : हिमाचल में शराब की खेप बरामद, दो गिरफ्तार
आरोपियों को हिरासत में ले कारवाई में जुटी पुलिस…
नही बक्शे जाएंगे अवैध कारोबारी : डीएसपी बीर बहादुर
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में रामपुरघाट पुलिस सहयता कक्ष के प्रभारी एचसी दलीप के नेतृत्व में पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच नाका के दौरान दो तस्करों अंकुर पुत्र सुशील कुमार नवासी सालवाला, व विपिन चमोला पुत्र बाली पांडेय निवासी चमोली उत्तराखंड से 8 बॉक्स और 2 बोतलें, कुल 98 बोतलें, हरियाणा माल्टा चार्ली बरामद कि है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने रामपुर घाट के पास नाका लगाया था। इस दौरान देर रात एक एस्टीम कार नंबर डीएल-2 सीएएफ-1426 मतरालियों की तरफ से आई जिसमे दो लोग बैठे थे।
जब पुलिस ने गाडी को रोका तो वह गाडी मोड़ कर भागने लगे तभी पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने गाडी को पकड़ लिया।
पुलिस ने जब गाडी की डिकी की तलाशी ली तो गाडी की डिकी में से 8 बॉक्स और 2 अलग बोतल हरियाणा मार्का की बरामद हुई जिसके दोनों व्यक्ती कोई भी कागज़ नहीं दिखा पाए।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी अंकुर व विपिन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्होंने गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने करते हुए बताया की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।