अब अपनी घड़ी से जान सकेंगे सेहत, एक साथ होंगे कई कार्य…
ब्लड प्रेशर मापने के लिये होंगे खास फीचर…
जैसे जैसे विज्ञान आगे बढ़ रहा है टेक्नोलॉजी नये नये अविष्कार कर जन जीवन को सुविधापूर्ण बना रही है।
इसी क्रम में अभी एक स्मार्ट वाच का निर्माण किया गया है जो समय बताने के साथ साथ और भी कई कार्य कर सकती है जिसमे से सबसे अहम कार्य यह है कि यह आपकी हेल्थ के बारे में भी आपको सटीक जानकारी देने में सक्षम होगी।
ब्लड प्रेशर मापने के लिये होंगे खास फीचर…
ताजा जानकारी के मुताबिक crossbeats द्वारा बनायी गयी इस घड़ी में यूजर की हेल्थ मापने के लिये कई फीचर लगे हैं।
इसमें मुख्य रूप से हार्ट रेट, SPO2, ब्लड प्रेशर व ब्लड ग्लूकोज जैसे तत्व मापने के लिये अनेक फीचर लगे हैं जिनके जरिये यूजर अपनी हेल्थ पोजीशन को ट्रैक कर सकेगा और सही समय से ईलाज करा सकेगा।
महज़ 5000 में मिलेगी घड़ी…
इस तरह के उपकरणों में खास तौर पर समस्या यह होती है कि यह अधिकांश लोगों के बैंक बैलेंस के मुताबिक नही होती परंतु इस बार ऐसी समस्या नही आने वाली है क्योंकि यह स्मार्ट वाच सिर्फ 4999 रु में ही मार्केट में उपलब्ध है जिसे आसानी से कोई भी अपने घर का हिस्सा बना सकता है।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।