अब आधार कार्ड दिखाकर पाएं पर्सनल लोन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी…
आज के समय मे जब आपको पैसों की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होता है तब पैसे प्राप्त करने का यह बेहतरीन तरीका है, वर्तमान में भारत में इस अनूठी पहल की शुरुआत हो चुकी है तथा इसे लेकर आया है आपका भरोसेमंद Bajaj Finserv MARKETS, एवं दरअसल, पर्सनल लोन एक ऐसी ताकत है जिसका फायदा आप तब उठा सकते है।
जब आपको उसकी अचानक सबसे ज़्यादा ज़रूरत पड़ता है, Bajaj Finserv MARKETS की इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए आपको लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा व कुछ ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को भी, एवं आप अब चाहे अगली विदेश यात्रा के लिए धन जुटाना चाहते हों, गैजेट खरीदना चाहते हों, अपने घर का रंगाई-पुताई या अचानक किसी मेडिकल इमर्जेंसी से निपटना चाहते हों, तब आपके लिए पर्सनल लोन राहत लेकर आ सकता है, व ऐसे लोग जिन्हें पर्सनल लोन की ज़रूरत है, वह इसके लिए बेहद आसानी से ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं।
ब्याज़ दर व प्रोसेसिंग फीस
आपको Bajaj Finserv MARKETS की इस पेशकश की पूरी जानकारी उसकी अधिकारीक वेबसाइट पर मिल जायेगा तथा इस लोन की ब्याज दर 10.49% तक रहता है, एवं प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुल लोन अमाउंट का 0.5% व 2.50% चार्ज किया जाता है, साथ ही, इसमें आपको 25 लाख तक का पर्सनल लोन भी मिलता है, व इस लोन की अवधि 1 से 5 साल तक के लिए रहता है, एवं आप वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करके EMI कैलकुलेटर, एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर, ब्याज दरें व अन्य बातों की जानकारी प्राप्त कर सकते है, सवालों की उलझन को दूर करके आप कभी भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
EMI कैलकुलेटर
यदि आप पर्सनल लोन लेते है तब पर्सनल लोन के लिए EMI कैलकुलेटर एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अपनी EMI का पता लगा सकते हैं तथा यह EMI आपको हर महीने जमा करना होता है व पर्सनल लोन की EMI कैलकुलेट करने के लिए आपको प्रिंसिपल अमाउंट डालना होगा, साथ ही ऐक्सपेक्टेड इंटरैस्ट रेट व लोन रीपेमेंट की अवधि भी डालना पड़ता है, Bajaj Finserv MARKETS पर जाकर आप बेहद आसानी से अपनी पर्सनल लोन की EMI को कैलकुलेट करके भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं।
Bajaj Finserv MARKETS की इसी साइट पर आपको पर्सनल लोन की पात्रता बताने वाला कैलकुलेटर भी मिलता है तथा कैलकुलेटर की मदद से आप अपने मासिक खर्च से छेड़छाड़ किए बिना पर्सनल लोन से जुटा सकने वाली राशि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है, एवं पर्सनल लोन के लिए पात्रता कई बातों पर निर्भर करता है, इसमें उम्र, आय, नौकरी, क्रेडिट हिस्ट्री, अन्य वित्तीय देनदारियां, आदि शामिल रहता है, यदि आप अपनी व्यक्तिगत ऋण पात्रता का आकलन करना चाहते हैं, तब सच में आप सही जगह आए हैं।
तब आपको अब चिंता किस बात की है ? पर्सनल लोन आपसे बस चंद कदमों की ही दूरी पर है, यदि आपको कभी भी ज़रूरत पड़े तो बेझिझक Bajaj Finserv MARKETS की वेबसाइट पर लॉग इन करें व अपनी उलझन को झटपट सुलझाएं।