अब आधा अधूरा नही अब चाहिए पूरा सिरमौर : जयराम ठाकुर
शिलाई विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोले सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले काम करके दिखाया है अब वे वोट मांगने आएंगे। जयराम ठाकुर यहां पांवटा साहिब में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने जिला सिरमौर को विकास के क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब सिरमौर के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करें। सीएम ने कहा कि उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में आधा अधूरा सिरमौर नहीं बल्कि पूरा सिरमौर चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास के झूठे आंकड़े पेश कर जनता का बेवकूफ बनाते रहे हैं उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए झूठ का इस्तेमाल किया जबकि उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल में जनता को राहत देने के लिए अहम कदम उठाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की जनता को 60 यूनिट फ्री बिजली देने का साहस कोई सरकार यदि कर पाई है तो वह उनकी सरकार है। उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के स्वागत और आभार कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरा धन्यवाद कार्यक्रम करने के लिए एक बार फिर शिलाई आएंगे।
मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब के प्रस्तावित दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पांवटा साहिब का कार्यक्रम कोरोना के चलते कई बार स्थगित हो चुका है। लेकिन जल्द ही वह पांवटा साहिब में कार्यक्रम निश्चित करेंगे।
इससे पूर्व प्रदेश ऊर्जा मंत्री और पोंटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर को विकास की गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि शिलाई जैसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने पहली पंक्ति में ला खड़ा किया है। यही कारण है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो एसडीएम दो बीडीओ कार्यालय खोल दिए गए हैं।
इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पांवटा साहिब दोबारा आने के लिए निमंत्रण भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सिरमौर की पांचो सीटे जीतकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे।
हिप्र खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और सिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो शिलाई के लिए किया है उसके लिए शिलाई की जनता उनकी तहे दिल से आभारी है। पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनावों में शिलाई की जनता सीट जीता कर मुख्यमंत्री का वास्तविक आभार प्रकट करेगी।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नहान के विधायक डॉ राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर, मंडल अध्यक्ष पांवटा साहिब अरविंद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शिलाई सूरत सिंह चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।