अब इस युवा ने भाजपा की दलित विरोधी नीतियों से आहत होकर दिया इस्तीफा…
पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में ली थी पार्टी की सदस्यता, अब इन कारणों से छोड़ी पार्टी …
पांवटा साहिब में भाजपा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब पांवटा साहिब की वाल्मीकि बस्ती से युवा नेता अमित कुमार वाल्मीकि ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं पर दलित विरोधी रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया है। अमित ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि…
भाजपा की सदस्यता से त्याग पत्र
आदरणीय मंडल अध्यक्ष भाजपा
मैं अमीत कुमार निवासी वार्ड नम्बर 7 पांवटा साहिब ने सन: 2008 में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप जी की अध्यक्षता में निर्स्वाथ भाव से भाजपा पार्टी भाजपा सदस्यता ग्रहण की थी।
जब भी पार्टी को मेरी जरूरत पड़ी में हमेशा पार्टी के साथ निस्वार्थ जुड़ा रहा समय-समय पर प्रचार-प्रसार भी किया, लेकिन जब भी मुझे पार्टी से जनहित का कोई काम पड़ा पार्टी हमारा काम करने में असमर्थ रही अब हम पार्टी में रहना उचीत नही समझते, पार्टी में विशेष कार्यकर्ताओं के काम किए जाते हैं जिसके कारण मैं काफी आहत हुआ हूं।
परन्तु पार्टी की कुछ जन विरोधी नीतियों के चलते मुझे भाजपा से अपना त्याग पत्र देना पड़ रहा हैं।
जन विरोधी नीति निम्नलिखित हैं।
1) वार्ड 5 ओर 7 वाल्मीकि बस्ती के बीच में गंदे नाले को 6 महीने में ढ़कने का आश्वासन साढ़े 4 वर्षों बाद भी पूरा नहीं।
2) दलित विरोधी संगठनों का समर्थन करना और उन्हें बढ़ावा देना जैसे स्वर्ण आयोग।
3) दलित समुदाय को नीचा समझ कर कोई सम्मान नहीं देना
4) शिलाई में जनजातीय क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद दलित समुदाय पर अत्याचार और बढ़ेगा। इस विषय पर हमारी आवाज का नहीं उठाना।
5) सफ़ाई कर्मचारियों के लिए कोई पॉलसी ना बनाना।
अत: श्री मान मंडल अध्यक्ष जी भाजपा की इन्ही दलित विरोधी नीतियों से परेशान होकर अब में भाजपा से अपना त्याग पत्र दे रहा हूं
अतः आपसे निवेदन है आप मुझे भाजपा सदस्यता से मुक्त करें ।
धन्यवाद।