Asha Hospital
in

अब 27 जुलाई को होगी कैबिनेट मीटिंग, एजेंडा नहीं बन पाने के कारण टाली बैठक

अब 27 जुलाई को होगी कैबिनेट मीटिंग, एजेंडा नहीं बन पाने के कारण टाली बैठक

अब 27 जुलाई को होगी कैबिनेट मीटिंग, एजेंडा नहीं बन पाने के कारण टाली बैठक

अब प्रदेश कैबिनेट की बैठक 27 जुलाई को होगी। पहले ये बैठक 20 जुलाई को तय हुई थी, ऐसे में विभागों को भी एजेंडा तैयार करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। इस कारण अब कैबिनेट की बैठक 27 जुलाई को होगी।

Shri Ram

मुख्यमंत्री के फील्ड दौरों की घोषणाओं को जमीन पर उतारने के लिए सरकार जल्दी जल्दी कैबिनेट की बैठक में कर रही है। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली यह बैठक वैसे भी महत्त्वपूर्ण है। मानसून सत्र के लिए कैबिनेट ने 10 से 13 अगस्त का शेड्यूल तय कर रखा है।

इस सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर भी कैबिनेट चर्चा कर सकती है। नई बात यह है कि इस बैठक में दो साल के राइडर में फंसे कर्मचारियों के मामले को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। इस मामले में वित्त विभाग का अपना काम अभी फाइल पर पूरा नहीं है।

Doon valley school

आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर भी मामला इस कैबिनेट में नहीं रखा जाएगा, क्योंकि दो रोज पहले हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में सिफारिशें फाइनल नहीं हो पाई हैं। टीसीपी कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशें फाइनल हैं लेकिन इन्हें कंपाइल करने का वक्त नहीं मिला है।

हालांकि यूनिवर्सिटी और कॉलेज टीचर्स को संशोधित यूजीसी स्केल देने का मामला इस कैबिनेट में रखा जा सकता है। इस मामले में वित्त विभाग की कमेटी ने काफी वर्कआउट कर लिया है।

JPERC 2025

Written by newsghat

अब 27 जुलाई को होगी कैबिनेट मीटिंग, एजेंडा नहीं बन पाने के कारण टाली बैठक

पांवटा साहिब के अजीवाला में 30 परिवारों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन…

पांवटा साहिब के अजीवाला में 30 परिवारों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन…