Fair deal
Dr Naveen
in

अब CBSE स्कूलों में अब अनिवार्य होगी APAAR ID: CBSE ने जारी किए नए सख्त निर्देश, जानें क्या बदलेगा नया नियम में

अब CBSE स्कूलों में अब अनिवार्य होगी APAAR ID: CBSE ने जारी किए नए सख्त निर्देश, जानें क्या बदलेगा नया नियम में

अब CBSE स्कूलों में अब अनिवार्य होगी APAAR ID: CBSE ने जारी किए नए सख्त निर्देश, जानें क्या बदलेगा नया नियम में
Shubham Electronics
Diwali 01

अब CBSE स्कूलों में अब अनिवार्य होगी APAAR ID: CBSE ने जारी किए नए सख्त निर्देश, जानें क्या बदलेगा नया नियम में

अब CBSE स्कूलों में अब अनिवार्य होगी APAAR ID: केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किए गए प्रोग्राम ‘वन नेशन वन स्टूडेंट’ ID योजना के तहत ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री अर्थात APAAR ID संचालित किया जा रहा है।

Shri Ram

इस योजना के अंतर्गत अब तक NEET UG का फॉर्म भरने के लिए छात्रों को APAAR ID बनवानी पड़ती थी। परंतु हालहि में केंद्र सरकार ने NEET UG का फॉर्म भरने के लिए APAAR ID की अनिवार्यता खत्म कर दी है।

हालांकि अब केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड ने CBSE स्कूलों में इस APAAR ID प्रोग्राम को अनिवार्य कर दिया है।

CBSE ने जारी किया APAAR ID पोर्टल पंजीकरण

CBSE ने देश भर में संचालित सभी CBSE स्कूलों को आदेश दे दिए हैं कि सभी CBSE स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे APAAR ID बनवाएं और स्कूल में मुख्य पहचान के रूप में इसी ID को लागू करें।

JPERC 2025
Diwali 02

स्कूलों में APAAR ID निर्माण करने के लिए CBSE ने APAAR ID मॉनिटरिंग( AIM)नाम के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च कर दिया है ताकि स्कूलों को छात्रों की APAAR ID बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा सके।

Diwali 03
Diwali 03

क्या होता है APAAR ID का मतलब

बता दें APAAR ID यानी ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यह प्रत्येक छात्र की अलग पहचान बनाने के लिए शुरू किया गया प्रोग्राम है जिसमें हर छात्र को एक स्पेशल स्टूडेंट आईडी प्रदान की जाती है।

इस आईडी कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर होता है।

अब से पहले neet ug का फॉर्म भरने वाले सभी छात्रों के लिए APAAR ID बनवाना अनिवार्य होता था परंतु सरकार ने अब neet ug के लिए APAAR ID की अनिवार्यता को समाप्त कर दी है।

APAAR ID आईडी में कौन-कौन सा विवरण समाहित होता है

बता दें APAAR ID छात्र की यूनिक स्टूडेंट आईडी होती है।

इस आईडी में छात्र का संपूर्ण शैक्षिक रिकार्ड सहेजा जाता है।

APAAR ID के यूनिक नंबर से छात्र के बचपन से लेकर हायर एजुकेशन तक के संपूर्ण शैक्षिक रिकार्ड का डाटा सुरक्षित रखा जाता है ताकि सभी छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों को एक जगह सुरक्षित रखा जा सके और जरूरत पड़ने पर सरकार द्वारा इस डाटा को रिट्रीव किया जा सके।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें

APAAR ID कार्ड में छात्र का विवरण किस प्रकार उल्लिखित किया जाता है?

APAAR ID कार्ड में छात्र का नाम
लिंग
जन्म तिथि
पता
माता पिता का नाम
छात्र की फोटो
छात्र के शैक्षणिक विवरण
छात्र का सभी कक्षाओं में हासिल किया गया कैरक्टर सर्टिफिकेट
छात्र का ट्रांसफर सर्टिफिकेट
छात्र के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का विवरण
छात्र के स्किल सेट का विवरण
छात्र द्वारा भाग ली गई प्रतियोगिताओं का विवरण
छात्र का ब्लड ग्रुप
छात्र का वजन
छात्र की ऊंचाई

CBSE द्वारा APAAR ID लागू करने के नए दिशा निर्देश क्या है ?

बता दे CBSE ने हाल ही में अपने स्कूलों को आदेश दे दिए हैं कि सभी स्कूलों द्वारा छात्र की APAAR ID बनवाना अनिवार्य है।

इस APAAR ID को कुल 6 चरणों में लागू किया जाएगा जो इस प्रकार से होंगे

सबसे पहले PTM आयोजित की जाएगी।

PTM में अभिभावकों से सहमति लेने के पश्चात छात्रों के फॉर्म भरे जाएंगे ।

छात्रों का संपूर्ण विवरण लेने के पश्चात इस डाटा का सत्यापन किया जाएगा ।

सत्यापन होने के पश्चात पोर्टल का उपयोग कर APAAR ID जेनरेट की जाएगी और छात्र के संपूर्ण दस्तावेज डिजिलॉकर में सहेज़े जाएंगे।

छात्र की APAAR ID बनने के पश्चात छात्र को इस आईडी का वितरण किया जाएगा।

वहीं यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसमें जल्द से जल्द संशोधन भी किया जाएगा।

CBSE के इस APAAR ID निर्देश से क्या लाभ होंगे?

CBSE द्वारा जारी किए गए इस APAAR ID की अनिवार्यता के निर्देश से शिक्षा क्षेत्र में फर्जीवाडे की संभावना बंद हो जाएगी।

छात्र की एक यूनिक आईडी के माध्यम से ही छात्र के सभी शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य सर्टिफिकेट एक्सेस किए जाएंगे।

विभिन्न परीक्षाओं के दौरान छात्र को बार-बार वेरिफिकेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी।

वही विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ जैसे की छात्रवृत्ति, लोन, नौकरी आवेदन, सर्टिफिकेशन, इंटर्नशिप इत्यादि के दौरान भी सत्यापन प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी।

डिजिलॉकर में छात्रों के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज एक साथ स्टोर होने की वजह से दस्तावेजों के खोने और क्षतिग्रस्त होने का डर भी समाप्त हो जाएगा।

वहीं सारा डाटा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के पास स्टोर होने की वजह से बीच में स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में भी कमी आएगी।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर APAAR ID के लाभ को देखते हुए ही CBSE ने स्कूलों को APAAR ID अनिवार्य करने की आदेश दे दिए हैं ताकि आने वाले समय में CBSE के प्रत्येक छात्र के पास इस APAAR ID को सुनिश्चित किया जा सके।

Written by Newsghat Desk

Himachal News Alert: हिमाचल में नशे की ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत! माँ ने दोस्तों पर जड़े गंभीर आरोप

Himachal News Alert: हिमाचल में नशे की ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत! माँ ने दोस्तों पर जड़े गंभीर आरोप

RBI का बड़ा फैसला: अब लोन लेना होगा आसान! RBI ने CIBIL Score के लिए जारी किए ये 6 बड़े बदलाव, जानिए डिटेल्स

RBI का बड़ा फैसला: अब लोन लेना होगा आसान! RBI ने CIBIL Score के लिए जारी किए ये 6 बड़े बदलाव, जानिए डिटेल्स