अब Instagram नही रहेगा फ्री, सब्सक्राइब करने के लिए चुकानी पड़ेगी कीमत…
सब्सक्रिप्शन लेंगे तभी कर पाएंगे कंटेंट एक्सेस…
इंस्टाग्राम यूजर्स जल्द ही एक्सक्लूसिव कंटेंट और फीचर्स को एक्सेस करने के लिए क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को सब्सक्राइब कर सकेंगे।
ब्लॉग पोस्ट में ये कहा
वह सब्सक्रिप्शन फीचर का परीक्षण शुरू कर रही है, आने वाले हफ्तों में और ज्यादा क्रिएटर्स को इसमें जोड़ा जाएगा।
बास्केटबॉल खिलाड़ी सेडोना प्रिंस, ओलंपियन जोर्डन चिली और ज्योतिषी अलीज़ा केली सहित 10 क्रिएटर्स को शुरुआती दौर में परीक्षण का हिस्सा बनाया गया है।
फॉलोवर्स को उनके द्वारा फॉलो किए जाने वाले क्रिएटर्स के कंटेंट को देखने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
सब्सक्राइबर्स को उनके यूज़रनेम द्वारा एक पर्पल बैज भी मिलेगा जो क्रिएटर को उनकी स्थिति का संकेत देता है।
महत्वपूर्ण बात
क्रिएटर्स को सब्स्क्राइब करने के लिए यूजर्स को $0.99 से $99.99 प्रति माह तक खर्च करने पड़ेंगे। क्रिएटर्स खुद ये चुन सकेंगे कि उन्हें अपने कंटेंट को एक्सेस करने के लिए अमाउंट खुद ही तय कर सकते हैं। ये अमाउंट $0.99 से $99.99 के बीच ही हो सकता है और इससे ज्यादा नहीं।
एक बार सदस्यता लेने के बाद, उपयोगकर्ता पहले केवल सब्सक्रिप्शन ओनली कंटेंट ही देख पाएंगे जैसे कि स्टोरीज या फिर हाईलाइट्स। उन्हें एक्सक्लूजिव लाइव के लिए अलर्ट भेजा जाएगा जहां वो क्रिएटर्स के साथ अधिक गहराई से जुड़ने में सक्षम होंगे।
इंस्टाग्राम कुछ समय से इस प्रमुख फीचर पर काम कर रहा है ताकि प्रभावशाली लोगों को अपने प्लेटफॉर्म पर अपने काम के जरिए पैसा कमाने में मदद मिल सके और कंटेंट क्रिएशन जॉब से बाहर निकल सके।
यह कैसे काम करेगा
प्रशंसकों को उनके द्वारा फॉलो किए जाने वाले रचनाकारों से अनन्य सामग्री तक पहुंचने के लिए मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें लाइव्स और स्टोरीज शामिल होंगी।
इंस्टाग्राम का ये नया फीचर जहां को कमाने का मौका देता है वहीं आपको आपके फॉलोअर्स से जुड़ने का मौका ब प्रदान करता है।