in

अब Netflix और Amazon Prime मे सबसे सस्ता कौन ? जाने किसमें होगा फायदा

अब Netflix और Amazon Prime मे सबसे सस्ता कौन ? जाने किसमें होगा फायदा

अब Netflix और Amazon Prime मे सबसे सस्ता कौन ? जाने किसमें होगा फायदा

यदि आप भी OTT लवर हैं और आपको भी ओरिजिनल वेब सीरीज और मूवीस देखना काफी अच्छा लगता है तो आपको लगता होगा कि नेटफ्लिक्स काफी एक्सपेंसिव है। लेकिन हम आपको आज बताएंगे कि कैसे नेटफ्लिक्स अमेज़न प्राइम से भी सस्ता है।

आइए जानते हैं कि दोनों ही प्लेटफार्म की प्राइस में कितना फर्क है…

यहां हम एक बात पहले शुरुआत में ही स्पष्ट कर देते हैं कि हमारे इस लेख में हम नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के शुरुआती सबसे सस्ते प्लान की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में बात करेंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

Netflix 149 Plan

इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को एड फ्री वॉच एक्सपीरियंस मिलता है| मतलब बिना किसी विज्ञापन के आप किसी भी वेब सीरीज या मूवी का आनंद उठा सकते हैं| साथ ही इस प्लान में आपको 480p की वीडियो क्वालिटी देखने को मिलती है जिसे आप अपने स्मार्टफोन और टेबलेट पर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

Amazon Prime 179 Plan

यह अमेजन प्राइम का सबसे सस्ता प्लान माना जाता है इस प्लान के अंतर्गत आप अमेजॉन पर उपलब्ध कलेक्शन में से वेब सीरीज और मूवीस का आनंद ले सकते हैं। अमेजॉन अपने यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इस प्लान के अंतर्गत आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट और अन्य डिवाइस (जो अमेजन प्राइम सपोर्ट करता है) पर स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं।

अब आप दोनों ही प्लानस् की कीमत देख सकते हैं इसमें नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत ₹149 हैं तो वही अमेज़न प्राइम की कीमत ₹179 है मतलब कि इनके अंतर की बात करें तो पूरे ₹30 आपको नेटफ्लिक्स सस्ता देता है।

आपको बता दें कि हमने लेख के शुरुआत में ही बताया था कि हम यहां दोनों ही प्लेटफार्म के शुरुआती प्लांस के बारे में चर्चा करेंगे| तो नेटफ्लिक्स के बेस प्लान में समस्या यह रहती है कि आप इसे किसी टीवी या कंप्यूटर पर स्ट्रीमिंग नहीं कर पाते हैं लेकिन इसका भी लोगों ने हल ढूंढ निकाला है।

Netflix 199 Plan

जी हां, आप इस प्लान के अंतर्गत पूरे महीने नेटफ्लिक्स के ओरिजिनल वेब सीरीज के साथ साथ मूवीस का भी आनंद उठा पाएंगे| आपको ₹149 और ₹199 वाले प्लान में वीडियो क्वालिटी 480p ही देखने को मिलेगी।

फर्क यह है कि इस प्लान में आप अमेज़न प्राइम प्लान की तरह फोन, टेबलेट, टीवी, और कंप्यूटर पर भी स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Weight Loss Tips: डिनर में करेंगे ये चार चीज़े शामिल तो मिलेगी वजन घटाने में मदद…

Weight Loss Tips: डिनर में करेंगे ये चार चीज़े शामिल तो मिलेगी वजन घटाने में मदद…

घर बैठे बैठे ऑनलाइन तरीके से कमाए लाखों, इन 5 कामों से आप कमा सकते हैं पैसा ही पैसा

घर बैठे बैठे ऑनलाइन तरीके से कमाए लाखों, इन 5 कामों से आप कमा सकते हैं पैसा ही पैसा