अभद्र और भड़काऊ पोस्ट भेजने वाले हो जाएं सावधान : DSP
आईटी सेल और साइबर सेल रख रहा लगातार निगरानी, DSP ने जारी किए निर्देश…
पांवटा साहिब में गत दिनों माजरा के क्यारदा गांव में हुए पशु क्रूरता के मामले में कुछ शरारती तत्व फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए विवाद उत्पन्न करने वाले पोस्ट और कमेंट कर रहे हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा एक दिशा निर्देश जारी किया है।
जिसमें यदि कोई इस तरह इस तरह की हरकत करता पाया तो साइबर सेल साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
विदित होगा कि क्यारदा का पशु क्रूरता मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर विभिन्न अभियोग के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रहा है। फिर भी कुछ ऐसे शरारती तत्व जो आपसी भाईचारे और तनाव का माहौल बना रहे हैं उन पर भी पुलिस और साइबर क्राइम सेल कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
गत दिनों हुई इस घटना के बाद भारी संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय के बाहर भारी मात्रा में एकत्रित हो गए। जिससे जिन्हें किसी तरह से समझा-बुझाकर वापस भेजा गया ताकि माहौल शांत बना रहे और किसी भी प्रकार की वाद-विवाद वाली स्थिति उत्पन्न ना हो।
जानकारी हो कि स्थानीय पुलिस को इस घटनाक्रम के संदर्भ में कुछ और शिकायतें भी प्राप्त हुई है जिन पर अभी जांच की जा रही है। अभी पुलिस प्रशासन के ध्यान में आया है कि विभिन्न समुदायों के कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक स्टेटस पर अनावश्यक अभद्र टिप्पणी या पोस्ट एक दूसरे समुदाय के बारे में की जा रही है जो कि गलत तथा अशोभनीय है।
पुलिस विभाग आईटी साइबर सेल गुप्तचर शाखा इन टिप्पणियों पर लगातार निगरानी कर रहा है और इनको भेजने वालों के नाम पता रिकॉर्ड तैयार करके इनके विरुद्ध आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल लाया जाना निश्चित है। पुलिस प्रशासन ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा करता है ।
इस प्रकार के शरारती तत्व जो कि विभिन्न सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक स्टेटस पर अनावश्यक पर अभद्र टिप्पणी या पोस्ट कर एक दूसरे के समुदाय और धर्म के विरुद्ध करके सामाजिक सौहार्द व भाईचारे को खराब करना चाह रहे हो हैं उन्हें सूचित किया है कि सभी लोग जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाए और इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी या पोस्ट को लिखना बंद करें ताकि इलाके में शांति सामाजिक भाईचारे का माहौल बना रहे।