Asha Hospital
in

अम्बेडकर जयंती पर नाहन शहर को 5 करोड़ की बहुमंजिला पर्किंग का तोहफा मिला

अम्बेडकर जयंती पर नाहन शहर को 5 करोड़ की बहुमंजिला पर्किंग का तोहफा मिला

अम्बेडकर जयंती पर नाहन शहर को 5 करोड़ की बहुमंजिला पर्किंग का तोहफा मिला

डा. अम्बेडकर की मूर्ति का डा. राजीव बिन्दल ने किया अनावरण

Shri Ram

विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडर जयंती के अवसर पर नाहन बस अडडा परिसर, नाहन में 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला पार्किंग का उदघाटन किया।

उन्होंने इस अवसर पर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा का भी बस अडडा परिसर में अनावरण किया। आज के अम्बेडर जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने नाहन नगर को दो प्रमुख सौगातें दी है।

इस अवसर पर बस अडडा परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि बाबा साहेब अम्बडेकर जी द्वारा राष्ट्र को दिए गए अमूल्य योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते हैं।

डा. अम्बेडकर ने समाज और राष्ट्र को जो दिशा और मार्गदशन दिया, आज उसी पर चल कर हम दलितों, शोषितांे और वंचितों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में हम अनुसूचित जाति की बस्तियों में प्रमुखता के आधार पर पेयजल, सड़क, पुल, स्वास्थ्य और शिक्षण सुविधाओं के अलावा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।

JPERC 2025

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में देश और प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण और आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाओं और नीतियों पर गंभीरता एवं सघनता से सफलतापूर्वक कार्य चल रहा है।

डा. बिन्दल ने कहा कि पांच करोड़ रुपये की लागत से नाहन बस अडडे पर निर्मित बहुमंजिला पार्किंग में 250 से अधिक वाहनों को पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध होगा। यह पार्किंग नाहन के लिए ऐतिहासिक है और पूरे सिरमौर जिला में इतनी बड़ी पार्किग का निर्माण अभी तक हो नहीं पाया है।

उन्होंने कहा कि नाहन नगर की पेयजल की समस्या के निदान के उपरांत हम पार्किंग की समस्या के समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शहर के मध्यम में स्थित बस स्टैंड पर निर्मित इस पार्किंग से नाहन शहर की पार्किंग और यातायात की समस्या काफी हद तक दूर होगी।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में अर्ध सैनिक कैंटीन का विधिवत शुभारंभ

पांवटा साहिब में अर्ध सैनिक कैंटीन का विधिवत शुभारंभ

मैडीकल कालेज अस्पताल नाहन में पहली बार अपेंडिक्स की लैप्रोस्कोपी सर्जरी..

मैडीकल कालेज अस्पताल नाहन में पहली बार अपेंडिक्स की लैप्रोस्कोपी सर्जरी..