in

अयोध्या से निकला श्रीराम रथ पहुंचा नाहन, एकल विद्यालयों में करेगा संस्कार शिक्षा पर जागरुक

अयोध्या से निकला श्रीराम रथ पहुंचा नाहन, एकल विद्यालयों में करेगा संस्कार शिक्षा पर जागरुक

अयोध्या से निकला श्रीराम रथ पहुंचा नाहन, एकल विद्यालयों में करेगा संस्कार शिक्षा पर जागरुक

नाहन पहुंचने पर विधायक डॉ बिंदल नर आरती कर किया रथ का अभिनंदन

 

अयोध्या से तीन वर्षों से चल रहा श्रीराम रथ सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचा। नाहन आगमन पर स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने आरती पूजन के साथ रथ का स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग रथ का स्वागत करने पहुंचे और स्वागत समारोह में भाग लिया।

यह राम रथ पांच दिनों तक नाहन संच में प्रवास करेगा और संच के तहत आने वाले 30 एकल विद्यालयों में जाकर जहां हिन्दू संस्कृति बारे जागरूक करेगा, तो वहीं जहां भी रथ का ठहराव होगा, वहां पर श्रीराम कथा का मंचन भी किया जाएगा।

Bhushan Jewellers Nov

मीडिया से बात करते हुए श्री रेणुका जी अंचल की प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा कंवर ने बताया कि यह राम रथ पिछले 3 सालों से अयोध्या से चल रहा है, जोकि नाहन संच में पहुंचा है। 5 दिनों तक यह राम रथ नाहन संच में रहेगा।

यहां यह रथ नाहन संच के अधीन आने वाले 30 एकल विद्यालयों का भ्रमण करेगा, जिसका समापन शंभूवाला में होगा और यहां से यह रथ अगले पड़ाव के तहत दूसरे संच में प्रस्थान करेगा।

रक्षा कंवर ने बताया कि हर संच में 30 एकल विद्यालय आते है, जोकि एक-एक गांव पर काम करता है। एक-एक विद्यालय पर एक आचार्य रखी जाती है। प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 20 बच्चें होते है।

उन्होंने बताया कि बच्चों को पंचमुखी, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास योजना, ग्राम स्वराज मंच योजना व संस्कार शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस रथ के माध्यम से भी उक्त शिक्षा पर जागरूक किया जाएगा। रक्षा कंवर ने कहा कि संस्कार शिक्षा विलुप्त होती जा रही है।

लिहाजा वर्तमान में इस शिक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह राम रथ भी भ्रमण करता रहता है। इस बीच रामायण भी दिखाई जाती है और सत्संग आदि कार्यक्रम भी आयोजित होते है।

Written by Newsghat Desk

सावधान : हिमाचल प्रदेश में नेताओं और अधिकारियों के नाम से ऐसे की जा रही ठगी

सावधान : हिमाचल प्रदेश में नेताओं और अधिकारियों के नाम से ऐसे की जा रही ठगी

पांवटा साहिब बात्ता पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा रेडी चालक, गंभीर हालत में पीड़ित हायर सेंटर रेफर…

पांवटा साहिब बात्ता पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा रेडी चालक, गंभीर हालत में पीड़ित हायर सेंटर रेफर…