अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 22 ट्रैक्टर सीज, 3 लाख 80 हजार जुर्माना…
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 ट्रैक्टर को सीज कर 3 लाख 80 हजार रूपए का जुर्माना किया है। वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की राजबन के पास गिरिनदी में अवैध खनन की गतिविधियां बड़े जोरों पर चली हुई है।
सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्राधिकारी पांवटा साहिब विनय कुमार के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी सुमंत, इंद्र चौहान, हरि सिंह, वन रक्षक अनिता, संदीप, विजय, मुद्दसिर, प्रवीण, अनिल रतन व वनकर्मी तोताराम, मदन व बलबीर आदि ने गिरी नदी छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान गिरी नदी में 22 ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगा हुआ था। वन विभाग की टीम ने 22 ट्रैक्टरों को सीज कर 3 लाख 80 हजार रूपए का जुर्माना किया है। अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।