असम राइफल ने अरुणाचल में NSCN-K के तीन सदस्यों को मार गिराया
मारे गए विद्रोहियों की जानकारी खंगाल रही है सेना
आपको मालूम ही होगा कि विगत दिनों असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर कर्नल बिप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी बेटे व चार अन्य जवानों पर घात लगाकर कायराना तरीके से आतंकियों ने शहीद कर दिया था।
जिसके बाद असम राइफल्स अलर्ट मोड में है और लगातार उनकी खोजबीन कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन के 3 सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया
असम राइफल्स की कार्यवाही में मारे गए एनएससीएन के 3 विद्रोही
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों की सूचना के बाद असम राइफल से नहीं सुबह 8:00 बजे के करीब जिले का वक्त का सर्किल पर खून गला गांव में 3 विद्रोहियों को मौत के घाट उतार दिया।
इस मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हो गया तो वही रोंग रिंग के उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस के कुछ अधिकारी म्यांमार की सीमा से सटे गांव में विद्रोहियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मारे गए विद्रोहियों की जानकारी खंगाल रही है सेना
अब बता दें कि सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में अलगाववादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) के जिन तीन उग्रवादियों को मार गिराया गया।
उनके पास से भारी मात्रा में चीनी हथियार बरामद हुए हैं सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ स्थल में एके-47 वाईएमक्यू और एक कलर कोचे राइफल बरामद की गई वही अभी तक तीन उग्रवादियों के पहचान संबंधित जानकारी निकाली जा रही है।