अस्पताल की चौथी वर्षगांठ पर मुफ्त गाड़ी की सुविधा जनता को समर्पित
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर नाहन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आज अस्पताल में निशुल्क परामर्श दिया गया। जिसमें लगभग 150 से अधिक लोगों ने इस का लाभ लिया।
इसके साथ ही श्री साई अस्पताल प्रशासन दवारा नाहन वासिओं के लिए श्री साई अस्पताल पहुँचने के लिए मुफ्त गाड़ी की सेवा जनता को समर्पित की।
श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने अस्पताल के चार साल पुरे होने पर जिला सिरमौर वासिओं का धन्यवाद करते हुए कहा की अस्पताल की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर नाहन वासिओं के लिए नाहन शहर के अलग अलग जगह से अस्पताल पहुँचने के लिए मुफ्त गाड़ी की सेवा शुरू की जा रही है।
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 को शुरू हो रही मुफ्त गाड़ी की सेवा नाहन शहर के कुछ जगह से मरीज़ों को अस्पताल पहुँचाने का कार्य करेगी।
उन्होंने बताया की यह गाड़ी पहले राउंड में सुबह 10:30 बजे नाहन कॉलेज चौक , शिमला रोड से चलते हुए बिरोज़ा फैक्ट्री , कार्मल स्कूल, यशवंत चौक, दिल्ली गेट से होते हुए श्री साई अस्पताल पहुंचेगे।
दूसरे राउंड में 11 :15 बजे नाहन बस स्टैंड से रानी ताल , लख दाता पीर , गुन्नू घाट , सिविल अस्पताल से श्री साई अस्पताल वापिस पहुंचेगी।
इस मुफ्त गाड़ी की सेवा की शुरुवात करने का निर्णय इस लिए लिया गया की बीते चार साल में देखा गया की श्री साई अस्पताल शहर से बाहर होने के कारण मरीजों को अस्पताल तक पहुँचने में परेशानी उठानी पड़ती थी।
इसी को मद्दे नज़र रखते हुए श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर नाहन दवारा एक गाड़ी की वयवस्था की गयी जो की नाहन शहर से रोगिओं को मुफ्त में अस्पताल तक पहुँचाने का कार्य करेगी। जिस से की मरीज अस्पताल पहुँच कर अपना इलाज करवा सके।
डॉ दिनेश बेदी ने अस्पताल के चार साल पुरे होने पर जनता का आभार व्यक्त किया और सभी स्टाफ, जन मानस का धन्यवाद करते हुए कहाँ की सब के सहयोग से आज श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर नाहन इस मुकाम पर पहुंचा है और हम विशवास दिलाते है की आगे भी हम बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghatपर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।