अज़ोली पंचायत के प्रधान नरेंद्र ने वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई….
सभी प्रतिनिधियों से राजनीति से ऊपर उठकर विकास करें : नरेंद्र
ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्य सबसे मजबूत कड़ी : ममता
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अज़ोली के नवनिर्वाचित प्रधान नरेंद्र कुमार ने सोमवार चुन कर आए सभी वार्ड सदस्यों को विधिवत रूप से शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व प्रधान ममता चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
पूर्व प्रधान ममता चौधरी, उपप्रधान हरबंस लाल व पूर्व वार्ड सदस्यों ने सादे समारोह में सभी चुनकर आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
इस दौरान ममता चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्य सबसे मजबूत कड़ी होती हैं। जो कि अपने वार्ड की हर छोटी छोटी समस्याओं को पंचायत के समक्ष रख कर प्रधान व विकास खंड के माध्यम के उसका निवारण करते हैं।
पूर्व उपप्रधान हरबंस लाल ने कहा कि पंचायत में एक समान विकास हो इसके लिए सभी प्रतिनिधियों को आपसी तालमेल बहुत जरूरी है।
पूर्व में रहे सभी प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि पंचायत के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को हरसंभव सहयोग देते रहेंगे।
नवनिर्वाचित प्रधान नरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि राजनीति से ऊपर उठ कर सभी वर्गो को साथ लेकर अज़ोली पंचायत का विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सदस्यों के सहयोग से सरकार की हर योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर समाजसेवी सुनील चौधरी, प्रधान नरेंद्र कुमार, उपप्रधान वजीर अली, पंचायत सचिव गुरमीत सिंह, जीआरएस मीनू धीमान, सिलाई अध्यापिका भोला देवी, वार्ड सदस्य अच्छरो देवी, रिंकू चौधरी, नेका बीबी, सीता देवी, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, कृष्णा देवी, सहित पूर्व प्रधान ममता चोधरी, पूर्व उपप्रधान हरबंस लाल, पूर्व वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पाल, गीता राम, सुरजीत कौर, माया देवी, प्रेमला देवी, संध्या देवी, नवयुवक मण्डल प्रधान सुनील चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह, प्रिंस, हेमराज, जोगिंदर सिंह, ईशा अली, सफर्दीन, गामी आदि लोग उपस्थित रहे।