आईटीआई रिअपीयर छात्रों की मांग, एग्जाम ना होने पर किया जाए प्रमोट…
छात्रों का आरोप सरकार की अनदेखी से बर्बाद हुए 2 साल…
छात्रों ने चेताया समस्या नहीं हुई हल, तो करेगे आंदोलन…
आईटीआई के रिअपीयर एक्जाम ना होने की वजह से छात्र और छात्राओं को अपना भविष्य संकट में दिख रहा है। छात्रों का मानना है कि सरकार द्वारा इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया जा रहा है।
आईटीआई के छात्र रमेश शर्मा, नीरज नरेश, अरविंद, अखिल, पंकज ने बताया कि आईटीआई का सत्र 2 वर्ष का होता है लेकिन 2017-19 जो आईटीआई का सत्र है वह 5 वर्ष तक होने जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि सरकार द्वारा रिअपीयर एक्जाम पर कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है।
पांवटा साहिब : बदमाशों ने सरेबाजार दुकान के दिया चोरी की वारदात को अंजाम
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के आईटीआई के रिअपीयर के 2017 से 19 बैच के सभी छात्रों ने हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे बात की तो उन्होंने भी कोई आश्वासन नहीं दिया।
शिलाई : नौ साल की मासूम के साथ की ये घिनौनी हरकत, एफआईआर
मंत्री ने कहा कि उनके स्तर पर कुछ नहीं हो सकता यह दिल्ली सेंटर आईटीआई बोर्ड कंडक्ट ही कर सकता है कुछ दिल्ली सेंटर आईटीआई बोर्ड कंडक्ट को भी कॉल किया लेकिन वहां से भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला।
दर्दनाक हादसा : कुटिया में जिंदा जला 93 साल का वृद्ध…
छात्रों की मांग है कि सरकार एग्जाम को कराने का प्रयास करें या फिर उन्हें भी प्रमोट किया जाए। 2019 के रिअपीयर छात्र या 2019 से पहले के रिअपीयर छात्रों को प्रमोट किया जाए।
भारी बारिश की संभावना को लेकर सिरमौर पुलिस ने किया अलर्ट, SP ने की ये अपील
इस महामारी के चलते हुए छात्रों ने अपने 2 वर्ष गंवा दिए हैं और सरकार ने इन 2 वर्षों में उनके बारे में सोचा तक नहीं। छात्रों की मांग है कि उन्हें प्रमोट किया जाए ताकि वे भी अपने कही रोजगार के लिए प्रयास कर सकें।