आईपीएल 2022 : जाने कैसी है आरसीबी की तैयारी
कौन होंगे प्लेइंग इलेवन में शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज होने में अब बस 3 दिन शेष रह गया है. आईपीएल के सीजन का पहला मैच 26 मार्च 2022 को खेला जाएगा. वही 27 मार्च को आरसीबी पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से अपनी सीजन की शुरुआत करेगी। आरसीबी के पहले मैच से हम आपको बताएंगे कैसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन।
किनसे है, मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लीग स्टेज में चेन्नई सुपरकिंग्स राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी. वहीं अन्य टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी।
प्लेसिस और विराट करेंगे ओपनिंग
आईपीएल 2022 में आरसीबी की पारी की शुरुआत कप्तान फाफ डु प्लेसिस और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली कर सकते हैं। विराट लंबे समय से आरसीबी के लिए ओपनिंग करते रहे हैं।
हालांकि प्लेसिस पहली बार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। पिछले सीजन मे उन्होंने अपने बल्ले को रन मशीन बना दिया था।
कैसा रहेगा बल्लेबाजी क्रम?
प्लेसिस और विराट की ओपनिंग के बाद तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज अनुज रावत की खेलने की उम्मीद की जा रही है। ग्लेन मैक्सवेल चौथे और दिनेश कार्तिक पांचवे नंबर पर खेल सकते हैं। मैक्सवेल ने आईपीएल के 14वें सत्र में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए थे।
कैसा होगा गेंदबाजी विभाग?
आरसीबी ने मोटी रकम खर्च करके स्पिन विभाग के लिए दो गेंदबाजों को खरीदा है। आरसीबी के पास स्पिन विभाग में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और वानिंदु हसारंगा है। तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड है।
टीम के पास हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज,जोश हेजलवुड,शाहबाज अहमद और वानिंदु हसारंगा जैसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद है।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लैन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड
कब है, मुकाबला
1) 27 मार्च- पंजाब किंग्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
2) 30 मार्च- आरसीबी vs केकेआर, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
3) 5 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स vs आरसीबी, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
4) 9 अप्रैल- आरसीबी vs मुंबई इंडियंस, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
5) 12 अप्रैल- चेन्नई सुपरकिंग्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, पुणे
6) 16 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स vs आरसीबी, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
7) 19 अप्रैल- लखनऊ सुपरजायंट्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
8) 12 अप्रैल- चेन्नई सुपरकिंग्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, पुणे
9) 16 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स vs आरसीबी, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
10) 19 अप्रैल- लखनऊ सुपरजायंट्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
11) 23 अप्रैल- आरसीबी vs सनराइजर्स हैदराबाद, 7:30 pm, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई
12) 26 अप्रैल- आरसीबी vs राजस्थान रॉयल्स, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
13) 30 अप्रैल- गुजरात टायटंस vs आरसीबी, 3:30 pm, ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम, मुंबई
14) 4 मई- आरसीबी vs सीएसके, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
15) 8 मई- सनराइजर्स हैदराबाद vs आरसीबी, 3:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
16) 13 मई- आरसीबी vs पंजाब किंग्स, 7:30 pm, ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम, मुंबई
17) 19 मई- आरसीबी vs गुजरात टायटंस, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई