in ,

आउटसाइडर कर रहे कॉलेज का माहौल खराब : NSUI

आउटसाइडर कर रहे कॉलेज का माहौल खराब : NSUI

आउटसाइडर कर रहे कॉलेज का माहौल खराब : NSUI

कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, कहा-गेट पर तैनात हो सुरक्षा कर्मी

NSUI पांवटा साहिब इकाई ने प्रधानाचार्य महाविद्यालय पांवटा को ज्ञापन दिया। जिसमें NSUI ने मांग उठायी की महाविद्यालय में आये दिन माहौल खराब हो रहा हैं। बाहरी लोग कैम्पस के अंदर घुस कर रोजाना महाविद्यालय के माहौल को ख़राब कर रहे हैं।

Shri Ram

जिस से महाविद्यालय में पढ़ रहें सैंकड़ों छात्रों को आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। महाविद्यालय का नाम खराब हो रहा है। nsui मांग करता है कि महाविद्यालय में सेक्युरिटी गार्ड को मुख्य द्वार पर तैनात किया जाये व बाहरी लोगों का प्रवेश महाविद्यालय में बंद किया जाये।

NSUI के महाविद्यालय में टॉयलेट्स की व्यवस्था को सुधारने की मांग भी की। इस दौरान पांवटा महाविद्यालय के कैम्पस अध्यक्ष विशाल चौहान, विवेक कपूर, अंकित शर्मा, रितेश पुंडीर,प्रेणा ठुंडू, रितिक पुंडीर, श्रुति, श्रुतिका, कृतीकेश आदि मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

अफसरों की मनमानी सरकार की नाकामी का परिणाम : अश्वनी शर्मा

अफसरों की मनमानी सरकार की नाकामी का परिणाम : अश्वनी शर्मा

दिल्ली से मेरठ चोरी करके लाए कार को मालिक ने कर दिया लॉक

दिल्ली से मेरठ चोरी करके लाए कार को मालिक ने कर दिया लॉक