आग ने मचाया तांडव, कई बच्चों के लापता, दर्जनों झुग्गी झोपड़िया जलकर स्वाह…
हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में सत्संग भवन के साथ लगते क्षेत्र में प्रवासी मजूदरों की दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार पहले एक झुग्गी में आग भड़की और देखते ही देखे दर्जनों झुग्गियां इसकी चपेट में आ गई।
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया ज्यों ज्यों आग भड़क रही थी वैसे वैसे क्षेत्र में भीड़ एकत्रित होती चली जा रही थी।
एक और आग अपना तांडव मचा रही थी दूसरी और प्रवासी मजदूर जो अपने बच्चों को अपने झुग्गियों में छोड़ कर काम पर गए हुए थे जो झुग्गियों के आसपास के खेल रहे थे।वापस लौट कर देखा तो बच्चों का कोई अता पता ना था।
वही आग ने दर्जनों झुग्गियों को जलाकर स्वा कर दिया था तो दूसरी और प्रवासी मजदूरों के हृदय पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा दमकल विभाग और प्रशासन लगातार बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल अभी आपकी लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीण धीमान टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है आग से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी तथा पीड़ितों के परिवार को उनके बच्चों से मिलाने का प्रयास किया जाएगा।