पांवटा साहिब के इस इलाके में हुआ हादसा, कितना हुआ नुकसान….
आग से कैसे बचे रिहायशी मकान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब की पीपलीवाला पंचायत मे आगजनी की बड़ी दुर्घटना सामने आई है।
यहां पर करीब 40 बीघा से अधिक दायरे मे आग फैल गई और लाखों की फसल स्वाह हो गई। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंची। लेकिन तब तक फसल स्वाहा हो चुकी थी।
इससे पहले की आस पास के रिहायशी मकान आग की चपेट में आते, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक ही आग गेंहू के खेत मे फैल गई। इसमे हालांकि कईं परिवारों को तूड़ी का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर सीएम के सामने हंगामा
उफ, ये घिनौना काम करते पकड़ी गई विदेशी महिला, गिरफ्तार
पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी, चल रहा था ये घिनौना काम, एक गिरफ्तार…..
लेकिन ज्यादा नुकसान उन दो परिवारों को हुआ है जिनकी खेतों मे कटी पड़ी गेंहू पूरी तरह से जल गई।
ये गेंहू करीब 40 से 50 क्विंटल तक रही होगी। ये गेंहू श्याम चंद शर्मा और लेखराज की थी। आग लगने के बाद हालांकि स्थानीय लोगों ने भी बुझाने का प्रयास किया लेकिन यह बड़ी तेजी से फैली।
सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुची और किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।
ये भी पढ़ें : बड़ी कारवाई : 40 हजार रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार…
वारदात : बदमाशों ने यूं किया लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ
वारदात : देर रात कर्फ्यू के दौरान गाड़ी के तोड़े शीशे…
तीन घंटे तक प्रसव पीड़ा से तड़फती रही महिला, नही पहुंची एंबुलेंस….