आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम
नाहन। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से 02 अक्टूबर, 2021 तक किया जाएगा, जिसका आधिकारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अगस्त को करेंगे।
डाकपत्थर-हरिपुर-तुनिया-जोंग मार्ग को बनाया NH-707 का वैकल्पिक मार्ग : DC
इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने वाले ठगों से रहें सावधान
इस कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत गांव के लोगों को शामिल करके स्वास्थ्य, दौड़ तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित तथा जागरूक किया जाएगा।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम
सिरमौर में 13 अगस्त को इन 87 स्थानों पर लगेगा कोरोना टीका
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र नाहन जिला सिरमौर, अनिल डोगरा ने बताया कि जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 75 गांवो के 75 युवा मण्डलों के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम में 75 युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा।
नाहन में दर्दनाक हादसा: कुंड में डूबने से 2 भाईयों की मौत
पांवटा पुलिस ने कसा नशा तस्करों पर शिकंजा, अब चरस की खेप बरामद
पांवटा साहिब में 13.47 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 28 अगस्त को विकास खण्ड नाहन के सुकेती फॉसिल पार्क परिसर में जिला स्तरीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत फिट इंडिया फ्रिडम रेस में 8 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के 75 युवा भाग लेगें।