in

आदर्श कन्या पाठशाला पांवटा साहिब में आज मनाया गया कृमि दिवस….

आदर्श कन्या पाठशाला पांवटा साहिब में आज मनाया गया कृमि दिवस….

आदर्श कन्या पाठशाला पांवटा साहिब में आज मनाया गया कृमि दिवस….

एलबेंडाजोल बांट छात्राओं को डी वार्मिंग के प्रति किया जागरूक….

इस दौरान स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं से भी बातचीत की गई, उनका कहना है कि प्रत्येक विषय को लेकर स्कूल में समय-समय पर जागरूक किया जाता है। हालांकि काफी लंबे अंतराल के बाद निरंतर कक्षाएं शुरू हुई है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ-साथ सारी चीजें पटरी पर लौटने लगी है।

स्थानीय स्कूल की अध्यापिका पीटीआई रीटा का कहना है कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। बच्चों में एक नया उत्साह और नया जोश देखने को मिल रहा है। इस दौरान कन्या स्कूल में काफी रौनक देखने को मिली।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश धीमान ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की लगभग 885 छात्राओं को पेट के कीड़े मारने की दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई गई है।

Bhushan Jewellers Nov

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश बंसल कार्यालय अधीक्षक कामराज चौहान के साथ-साथ सुमति शर्मा,रमेश चौहान, प्रतिभा पाण्डे सुनीता शर्मा, डीपी नरेश कुमार ,बलबीर चौधरी कमलजीत, जसविंदर कौर, राधेश्याम ,संजय कुमार, गीता राम, रीता कुमारी आदि विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

शिमला में आयोजित पीएम रैली हेतु बुलाई गई बैठक, इन फैसलों पर लगेगी सीएम की मुहर….

शिमला में आयोजित पीएम रैली हेतु बुलाई गई बैठक, इन फैसलों पर लगेगी सीएम की मुहर….

रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाकर कांग्रेस की मुख्यधारा में लाएंगे : अवनीत लांबा

रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाकर कांग्रेस की मुख्यधारा में लाएंगे : अवनीत लांबा