in

आदर्श विद्यालय नारग का ज़िला स्तरीय कला उत्सव में शानदार प्रदर्शन

आदर्श विद्यालय नारग का ज़िला स्तरीय कला उत्सव में शानदार प्रदर्शन
आदर्श विद्यालय नारग का ज़िला स्तरीय कला उत्सव में शानदार प्रदर्शन

आदर्श विद्यालय नारग का ज़िला स्तरीय कला उत्सव में शानदार प्रदर्शन

ज़िला स्तरीय कला उत्सव-2021प्रतियोगिता में शिक्षा खंड नारग के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा महिका पंवर ने द्वी- आयामी दृश्यकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्थानीय खेल एवं खिलौने प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा दीपा चौहान ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

इसी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में आकर्ष सिंह व्यास ने द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। समग्र शिक्षा सिरमौर के तहत जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट संस्थान में शुक्रवार को जिला स्तरीय कला उत्सव-2021 का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जिला के 14 शिक्षा खंडों से आए बच्चों ने विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया।

नारग विद्यालय से महिका पंवर व दीपा चौहान का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह दोनों छात्राएं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी। आदर्श विद्यालय नारग की छात्रा महिका पंवर ने रंगों का जादू बिखेरते हुए हिमाचली संस्कृति को एक माला में पिरोकर चित्रण प्रस्तुत किया।दीपा चौहान ने मिट्टी को माध्यम बनाकर पनघट की रचना की।आकर्ष सिंह व्यास ने चीड़ वृक्ष से प्राप्त चेकड़ (स्थानीय नाम) व प्रकृति अनुकूल सामग्री के प्रयोग से भेड़ और उलूक प्रजाति का पक्षी बनाया।

Bhushan Jewellers Dec 24

इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय में एसएमसी पर कार्यरत कलाध्यापक कपिल देव अत्री व समस्त विद्यालय परिवार को दिया। कलाध्यापक कपिल देव अत्री स्वयं कला के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।

आदर्श विद्यालय नारग के उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा व विद्यालय परिवार ने आगामी राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए इन होनहार छात्रों को शुभकामनाएं दीं,साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ चढ कर भाग लेने के लिए कहा।

Written by

हिमाचल के इस गांव में भीषण अग्निकांड, दर्जन भर मकान जलकर राख

हिमाचल के इस गांव में भीषण अग्निकांड, दर्जन भर मकान जलकर राख

क्या ओमिक्रोन का खात्मा कर पाएगी कोविशील्ड की बूस्टर डोज

क्या ओमिक्रोन का खात्मा कर पाएगी कोविशील्ड की बूस्टर डोज