in

आपसी रंजिश के चलते मारपीट, गंभीर आरोपों के साथ दोनों पक्षों की तरफ से FIR

आपसी रंजिश के चलते मारपीट, गंभीर आरोपों के साथ दोनों पक्षों की तरफ से FIR

आपसी रंजिश के चलते मारपीट, गंभीर आरोपों के साथ दोनों पक्षों की तरफ से FIR

पांवटा साहिब पुलिस थाना में करवाई गई शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

उपमंडल पांवटा साहिब में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले सामने आए है। लिहाजा पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के साथ दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bhushan Jewellers Nov

पहली शिकायत में 60 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नारंग निवासी पांवटा साहिब में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि शनिवार सुबह गुरूद्वारा में माथा टेकने के बाद उसने निर्मल स्वीट शॉप में चाय ली और मिठाई का डिब्बा लिया। इसी बीच अपनी स्कूली को चलाते हुए वह यमुना विहार कोलानी बद्रीपुर चले गए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह यूनियन बैंक के पास पहुंचे तो उसके आगे अपनी कार लेकर सर्वजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी पांवटा साहिब जा रहा था। अवतार सिंह ने बताया कि जब वह अपनी स्कूटी पर लांबा निवास के नजदीक से अपनी साइट में क्रास हुए तो सर्वजीत सिंह ने अपनी कार से तेज रफतारी से उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

इसके बाद सर्वजीत सिंह उर्फ सोनू ने कार को दोबारा उसे ऊपर चढाने की कई बार कोशिश की। फिर सर्वजीत सिंह उर्फ सोनू ने अपनी कार से लोहे की पाइप का टुकड़ा निकाला और रोड से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। रोड से इसकी टांग, बाजू व हाथ पर चोट लगी है। इसने रोड छुड़ा ली, तो फिर सर्वजीत सिंह ने अपनी गाड़ी से कृपाण निकाली और इसके पेट पर वार किया, जिससे इसके पेट पर चोट लगी है।

इसी बीच आमिर खान लांबा का ड्राईवर व सोनू गुप्ता भी मौका पर थे, जिन्होंने पूरी घटना को देखा है। अवनीत सिंह लांबा ईलाज हेतू उसे पांवटा सिविल अस्पताल में लाए। स्कूटी से गिरने से भी इसके शरीर पर चोट लगी है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर सर्वजीत सिंह उर्फ सोनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ सर्वजीत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बद्रीपुर पांवटा साहिब ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह बीते दिन 10 सितंबर को अपने जमीन केस के संदर्भ में तहसील कार्यालय में गया था, जहां पर सुनवाई के दौरान राजेंद्र सिंह नारंग व अवतार सिंह नारंग ने इसे धमकी दी कि तहसील से बाहर आकर तूझे देख लेंगे।

जब यह कार्यवाही के बाद अपने घर जा रहा था, तो राजेंद्र सिंह नारंग ने इसे रोक कर गले से पकड़ लिया और अवतार सिंह नारंग ने इसे धक्का मारकर करीब 50 मीटर खींच कर ले गए, जिस पर उसे जितेंद्र सिंह कोहली ने बचाया। फिर भी राजेंद्र सिंह ने इसे गोली से मारने की धमकी दी है कि दोबारा कहीं अकेला दिख गया, तो तुझे जान से मार दूंगा।

इससे पहले भी इसे अवतार सिंह नारंग ने भी इसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस संदर्भ में भी मामला दर्ज कर लिया है।

Written by

घर-घर पहुंचाएंगे कोरोना काल में BJP नेता का पीपीई किट घोटाला, कांग्रेस ने भरी हुंकार

घर-घर पहुंचाएंगे कोरोना काल में BJP नेता का पीपीई किट घोटाला, कांग्रेस ने भरी हुंकार

Hockey Essay In Hindi | हॉकी पर निम्बन्ध

Hockey Essay In Hindi | हॉकी पर निम्बन्ध