आप की मंडी रैली को सफल बनाने को लेकर कमर कसी, सैंकड़ो कार्यकर्ता होंगे रवाना
प्रदेश सह-प्रभारी कुलवंत वांठ का जोरदार स्वागत
आगामी 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की जनसभा में दून से सैंकड़ों कार्यकर्ता हरविंद्र सिंह हैप्पी की अगुवाई में मंडी जांएगी। मंडी रैली को लेकर पूजा पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी कुलवंत वांठ ने विशेषतौर पर शिरकत की। कुलवंत वांठ का बद्दी पहुंचने पर हैप्पी चौधरी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश सह प्रभारी कुलवंत वांठ ने कहा कि हिमाचल की जनता आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद वहां की जनता खुश है और जनहित में मुख्यमंत्री भगवंत मान ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं।
वांठ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी आने वाला समय आम आदमी पार्टी है और रोजाना सैंकड़ों कार्यकर्ता भाजपा और कांग्रेस को छोडक़र आप की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए हैप्पी चौधरी ने कहा कि दून से सैंकड़ों लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर आप का दामन थामा है।
दून में आम आदमी पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और लोग आप में शामिल हो रहे हैं। हैप्पी चौधरी ने बताया कि मंडी में 6 अप्रैल को होने वाली जनसभा में दून से सैंकड़ों कार्यकर्ता मंडी जाएंगे।
जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस मौके पर कुलवंत वांठ के साथ हरविंद्र सिंह हैप्पी, हरी दत्त, हेमराज चंदेल, राम चंद, धर्मपाल चौहान, स्वर्ण सैनी समेत आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।