आशा वर्कर्स को जल्द दिया जाए बकाया इंसेंटिव, 2 जून को सड़कों पर उतरेंगी आशा वर्कर्स
मंगलवार को आशा वर्कर की बैठक इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई।
बैठक में चर्चा की गई कि आशा वर्कर्स का इंसेंटिव फरवरी 2022 से लेकर मई 2022 तक आशा वर्करों को नहीं मिला है ? जिससे वर्कर्स में भारी रोष है। 8 मई 2022 को एसडीम साहब को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि 1 जून तक इंसेंटिव का भुगतान किया जाए। अन्यथा 2 तारीख को आशा वर्कर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
इस मौके पर संगठन के महेंद्र, बबली, गुरचरण, मंजू, कमलजीत, आशा, शबनम, मोमिन, तेज कौर, रीना, आशा, शबनम, रीना, सुनीता आदि उपस्थित रहे।