आ रहा हैं 24 मार्च को धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कांटे की टक्कर देगा Ola-Chetak को 150 km की होगी रेंज
24 मार्च को भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओकिनावा (Okinawa)अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 (Okhi 90) बाजार में उतारने वाली है| इसकी लॉन्चिंग से पहले ही Okhi 90 का टीजर रिलीज हो चुका है|
यह स्कूटर कंपनी का नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है| सोशल मीडिया पर साझा किया गया इस स्कूटर के टीजर में इस स्कूटर के सिर्फ टर्न सिग्नल्स को बताया गया है|
वही यह स्कूटर कई फीचर से जैसे इंटीग्रेडेट एलईडी इंडीकेटर्स के साथ एक फ्रंट काउल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक एलईडी हेडलैंप के साथ आने की संभावना है| साथ ही यह क्रोम से सजाए गए रियरव्यू मिरर, एक स्टेप-अप पिलियन सीट के साथ चंकी ग्रैब रेल, अलॉय व्हील और एक एलईडी टेललाइट के साथ भी आने की भी संभावना है| Okinawa Okhi 90 एक डिजाइन के साथ आने वाला हे जो इसको एक मोटरसाइकिल की तरह स्टाइल प्रदान करेगा|
होगे एडवांस फीचर्स
Okinawa Okhi 90 कई एडवांस फीचर्स के साथ आ सकता है| स्कूटर में एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसमें स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज जैसी जानकारियां देखी जा सकेगी| वही इस स्कूटर को स्मार्टफोन एप्लीकेशन की माध्यम से कनेक्ट भी किया जा सकेगा|
इसके साथ ही, इसमें कई अन्य सुविधाओं की होने की संभावना है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस आदि शामिल है|
150km मिल सकती है रेंज
Okinawa Okhi 90 मे लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा जो 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर रन कर सकेगा| इसी एक बार चार्ज करने पर आपको 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है|
स्कूटर लांच होने के बाद यह एस 1 (Ola S1), सिंपल वन (Simple One), बजाज चेतक (Bajaj Chetak), टीवीएस आईक्यूब आदि जैसे प्रतिद्वंदी कंपनियों को कांटे की टक्कर देगा|
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|