in

इन 10 स्टार्टअप ने कायम किए सफलता के मुकाम, मोदी सरकार के दौरान रखी थी नींव

इन 10 स्टार्टअप ने कायम किए सफलता के मुकाम, मोदी सरकार के दौरान रखी थी नींव

इन 10 स्टार्टअप ने कायम किए सफलता के मुकाम, मोदी सरकार के दौरान रखी थी नींव

मोदी सरकार ने देश में स्टार्टअप्स की तो लाइन लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने 16 जनवरी 2016 को Start-Up India की लॉन्चिंग करके इनोवेशन और बिजनेस आइडिया को बढ़ाने को लेकर अपने मन की बात बता दी थी।

मोदी सरकार द्वारा हाल ही में 16 जनवरी को National StartUp Day के रूप में मनाने की घोषणा कर दी है। वर्तमान में एक अरब डॉलर वैल्यूएशन वाले यूनिकॉर्न स्टार्टअप के मामले में हमारे देश से आगे सिर्फ अमेरिका और चाइना ही है।

यूनिकॉर्न की संख्या की बात करें तो भारत में ऐसे यूनिकॉर्न 50 से भी अधिक है वहीं अमेरिका में 122 है तो चीन में 92 हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

कम समय में Unicorn बनी GlobalBees

बीते वर्ष मई 2021 में नितिन अग्रवाल द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के बिजनेस की शुरुआत की गई थी। जिसमें होमकेयर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, न्यूट्रीशंस एंड वैलनेस, फैशन ज्वैलरी और आईवियर जैसी चीजें सम्मिलित है। केवल 7 महीनो के समय में ही यह कंपनी यूनिकॉर्न का दर्जा पाने के लिए समर्थ हो गई थी। वर्तमान में इसकी वैल्यूएशन लगभग 1.1 अरब डॉलर ( करीब 82 अरब रुपये) अनुमानित की गई है। इसमें प्रेमजी इंवेस्ट, फर्स्टक्राई ने भी निवेश किया है।

Acko बनी पहली डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी

वर्ष 2016 में वरुण दुआ द्वारा Acko Insurance को लांच किया गया था। यह कंपनी भी एक यूनिकॉर्न कंपनियों में शामिल है। इसका वैल्यूएशन भी लगभग 1.1 अरब डॉलर है।

कंपनी बताती है कि वह भारत की पहली डिजिटल बीमा कंपनी है। इस कंपनी को नियामक IRDAI से जनरल इंश्योरेंस का लाइसेंस प्राप्त है।

Cred ने आसान बनाया क्रेडिट कार्ड पेमेंट

वर्ष 2018 में बेंगलुरु के कुणाल शाह द्वारा इसका शुभारंभ किया गया था। Cred एक अनूठी फिनटेक कंपनी है। Cred दो कारणों से काफी चर्चा का विषय बनी रहती है।
पहला यह कि अपने प्लेटफॉर्म पर लोगों को सभी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल आसानी से पेमेंट में मदद करने वाले फीचर्स के लिए, और दूसरा राहुल द्रविड़, कपिल देव, नीरज चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, बप्पी लहरी, अनिल कपूर और कुमार शानू जैसे फिल्मी सितारों द्वारा अपने विज्ञापनों को लेकर।

सेहतमंद बनाए Cure.Fit

साल 2016 में Myntra के को-फाउंडर मुकेश बंसल ने अंकित नागोरी के साथ मिलकर Cure.fit स्टार्टअप का शुभारंभ किया। यह एक काफी अच्छी फिटनेस स्टार्टअप कंपनी है। यह कंपनी न्यूट्रिशंस, क्लाउड किचन सेगमेंट पर भी कार्य करती है साथ ही यह ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी वर्क करती है।

EV स्टार्टअप है Ola Electric

वर्ष 2017 में, भाविश अग्रवाल द्वारा पहले Ola Cabs की शुरुआत कर एप बेस्ड टैक्सी सर्विस का शुभारंभ किया। फिर उन्होंने बाद में ओला इलेक्ट्रिक का भी शुभारंभ किया। यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में कार्य करती है और Ola S1 और Ola S1 Pro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बना चुकी है।

BharatPe का क्यूआर कोड कमाल का

साल 2018 में, दिल्ली के अशनीर ग्रोवर द्वारा BharatPe की लॉन्चिंग की गई। इस कंपनी द्वारा इंटरओपरेबल QR Code शुरू किए गए जिसकी सहायता से किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप द्वारा यूपीआई पेमेंट काफी आसान बन गया। और इसकी पहुंच भारत की छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर इसकी पहुंच हो चुकी है जो कि इस कंपनी की अब पावर बन चुकी है। कंपनी छोटे-मोटे दुकानदारों को लोन भी उपलब्ध करवाती है।

mamaearth के केमिकल फ्री कॉस्मेटिक्स

वर्ष 2016 में गज़ल अलघ और वरुण अलघ द्वारा mamaearth की शुरुआत की गई| इस कपल ने कॉस्मेटिक की इस दुनिया को एक अलग ही आयाम दे दिया है। इस कंपनी द्वारा पूर्ण प्राकृतिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट शुरू किए गए हैं जिन्हें हर तरह के टॉक्सिन एवं केमिकल से भी फ्री रखा गया है। देश के चुनिंदा यूनिकॉर्न में इसका भी नाम काफी लोकप्रिय है।

upGrad चलाती है बच्चों की ऑनलाइन क्लास

वर्ष 2015 में मयंक कुमार, फाल्गुन कोमपल्ली, रविजोत चुग और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा अपग्रेड की शुरुआत की गई। बच्चों को ऑनलाइन क्लास देने के लिए और एक स्कूल करिकुलम का अनुभव कराने के लिए इस स्टार्टअप को शुरू किया गया है। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप कई तरह के ऑनलाइन सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, डिग्री आदि चीजें कर सकते हैं।

MPL एक गेमिंग प्लेटफार्म

वर्ष 2019 में सांई श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा द्वारा एंपियर की शुरुआत की गई। इसके वैल्यूएशन की बात करें तो इसका वैल्यूएशन लगभग 2.3 अरब डॉलर (करीब 171 अरब रुपये) से भी अधिक जा चुका है| यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है।

फूड डिलीवरी Swiggy

वर्ष 2014 में श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी और Myntra के राहुल जैमिनी के साथ मिलकर इन्होंने फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy की शुरुआत की। और वर्तमान में यह हर घर का एक जाना पहचाना नाम है।

Written by Newsghat Desk

आपके लिये कितना उपयोगी है नींबू और हल्दी, दूर करता है कई रोग….

आपके लिये कितना उपयोगी है नींबू और हल्दी, दूर करता है कई रोग….

वाह ! ये लैपटॉप मिल रहे हैं 40% तक के डिस्काउंट के साथ, अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में

वाह ! ये लैपटॉप मिल रहे हैं 40% तक के डिस्काउंट के साथ, अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में