इन 5 तरीकों से ठीक करें अपना सिबिल स्कोर !
खराब सिबिल स्कोर की वजह से नहीं मिल रहा बैंक लोन, उठाएं ये 5 कदम
कार, बाइक या मकान खरीदने के लिए बहुत सी बार लोगों को बैंक से लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। अधिकांश मामलों में तो आपको लोन मिल जाता है लेकिन बहुत बार बैंक द्वारा यह कहकर आपको लोन के लिए मना कर दिया जाता है कि आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं है इसलिए बैंक आपको लोन देने में असमर्थ है।
आपको बता दें कि कोई भी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन लोन देने से पहले आपके सिबिल स्कोर की जांच करते हैं। यदि ऐसी स्थिति में आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन आपको आसानी से लोन दे देते हैं। वही ऐसी स्थिति में आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो बैंक आपको लोन देने में आनाकानी करने लगते हैं।
तो आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं जिनके जरिए आप अपने सिबिल स्कोर को कुछ ही दिनों में ठीक कर पाएंगे।
सिबिल स्कोर कैसे खराब होता है ?
लोग अक्सर किसी बैंक से लोन ले लेते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड से काफी ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं। लेकिन वह लिया गया लोन या क्रेडिट कार्ड के पैसे समय पर नहीं चुका पाते जिसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। अगर अपने भी इस प्रकार का लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की है तो उसका समय पर भुगतान कर दें अन्यथा आपका भी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
क्रेडिड कार्ड बिल और EMI समय पर चुकाए
यदि आपने किसी बैंक से लोन लिया था और उसे नहीं चुकाया है तो आप का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। ऐसी स्थिति में क्रेडिट स्कोर को ठीक करने के लिए आपको जल्दी से जल्दी आपके लोन की ईएमआई चुकाना शुरू कर देना चाहिए।
क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी ही उपयोग करें
यदि आप भी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपको आपकी क्रेडिट लिमिट का 30% ही उपयोग करना है। और यदि आपने इससे ज्यादा यूज कर लिया है तो उसे जल्दी से जल्दी चुका दे और बाकी भी ईएमआई के माध्यम से चुकाते रहे।
लोन नहीं लेने पर भी खराब हो सकता है सिबिल स्कोर
अधिकांश लोगों का मानना है कि सिबिल स्कोर सिर्फ लोन समय पर ना चुकाने के कारण ही खराब होता है। लेकिन आपको बता दें कि लोन नहीं लेने पर भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। इसलिए इसको बनाए रखने के लिए समय-समय पर छोटे-मोटे लोन लेते रहे और इन्हें समय पर चुकाते रहे।
कभी भी क्रेडिट कार्ड बंद न करें
ध्यान रहे आपको अपना क्रेडिट कार्ड भी बंद नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही, समय-समय पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीददारी भी करते रहना चाहिए और उसे समय पर चुका दे रहे।
सिबिल स्कोर निर्भर करता है इस बात पर
30% सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय पर लोन चुका रहे हैं अथवा नहीं। 25% सिबिल स्कोर अनसिक्योर्ड और सिक्योर्ड लोन पर निर्भर करता है। वहीं 25% लोन क्रेडिट एक्स्पोज़र पर और 20% कर्ज के उपयोग पर निर्भर करता है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।