इस तरह छुपाएँ अपने सीक्रेट फोटोज़, और ऐसे बचें दुनिया की नजर से…
आम तौर पर सभी के जीवन मे कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है जिसे वह सबसे छुपाकर रखना चाहता है ,यह कोई राज भी हो सकता है, कोई एविडेन्स भी हो सकता है और कोई सरप्राइज भी, लेकिन आज के समय मे क्या इन सब चीजों को छुपाकर रख पाना सम्भव है ? जी हाँ, यह सब सम्भव है गूगल की मदद से।
लॉक्ड फोल्डर का उपयोग कर सुरक्षित करें फोटो और वीडियो…
गूगल ने एक बहुत ही उपयोगी फीचर लांच किया है जिसका नाम है लॉक फोल्डर,आप अपनी सभी सेंसिटिव फोटोज अथवा वीडियो इस फोल्डर में सेव कर सकते हैं जिन्हें सिर्फ आप ही देख सकते हैं क्योंकि इस फोल्डर को खोलने के लिये आपको पासवर्ड इत्यादि डालकर यह बताना होगा कि यह आप ही हो तो इस तरह आप अपने फोटोज को दुनिया की नजर से बचा सकते हैं।
गूगल फोटोज के माध्यम से सेव करें फोटो..
फोटोज सेव करने के लिये आपको अपने मोबाइल में गूगल फोटोज ओपन करना होगा और उसके बाद मोर बटन पर क्लिक कर फोटोज और वीडियोस को चुनकर गो टू लॉक्ड फोल्डर पर क्लिक करना होगा और इस तरह आपकी फोटोज और वीडियो लॉक्ड फोल्डर में सेव हो जायेंगी जिन्हें सिर्फ आप देख सकेंगे।