इस बरसात में नाहन क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार नींबू के पौधे, किसानों की आर्थिकी होगी मजबूत
नाहन। गुरूवार को वन विभाग द्वारा सैन की सेर पंचायत के तालों गांव में मंडल स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक डा. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक बिंदल ने वन वाटिका में पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस मौके पर विधायक बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा इस वर्ष बरसात के सीजन में 2 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है।
सिरमौर के युवाओं के लिए ट्रैकिंग गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर…
इसके अलावा इस वर्ष नाहन क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत 50 हजार नींबू के पौधे लगाए जाएंगे। इस प्रकार वर्तमान बरसात के सीजन में नाहन क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
बिंदल ने कहा कि नींबू का उत्पादन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
पांवटा साहिब : बदमाशों ने सरेबाजार दुकान के दिया चोरी की वारदात को अंजाम
शिलाई : नौ साल की मासूम के साथ की ये घिनौनी हरकत, एफआईआर
इस मौके पर डीएफओ नाहन सौरव ने डा. बिंदल का स्वागत किया और नाहन डिवीजन में पौधा रोपण संबंधी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
दर्दनाक हादसा : कुटिया में जिंदा जला 93 साल का वृद्ध…
भारी बारिश की संभावना को लेकर सिरमौर पुलिस ने किया अलर्ट, SP ने की ये अपील
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद के पार्षगण, सैन की सेर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा भाजपा पदाधिकारी और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।