in

इस म्यूचुअल फंड ने ढ़ाई साल में निवेशकों के पैसे किए डबल, ₹500 से स्टार्ट कर सकती है निवेश

इस म्यूचुअल फंड ने ढ़ाई साल में निवेशकों के पैसे किए डबल, ₹500 से स्टार्ट कर सकती है निवेश

इस म्यूचुअल फंड ने ढ़ाई साल में निवेशकों के पैसे किए डबल, ₹500 से स्टार्ट कर सकती है निवेश

वर्तमान में भारतीय इक्विटी बाजार अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न प्रदान कर रहा है| इक्विटी निवेश की इस लिस्ट में म्यूच्यूअल फंड को भी शामिल किया गया है| बीते 2.5 वर्षों में मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान- इक्विटी स्मॉल-कैप इंडेक्स फंड (equity small-cap index fund) द्वारा निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है|

कीमत उछल कर हुई 10 रूपए से 20.07 रुपए

परफॉर्मेंस टेबल के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड डायरेक्ट ग्रोथ (Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund Direct) नेट एसेट वैल्यू या NAV जिसकी कीमत 6 सितंबर 2019 को 10 रूपए थी वह बढ़कर आज 20.07 रुपये हो चुकी है|

Bhushan Jewellers Dec 24

इस समय अवधि में इसमें 100 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि देखी गई है| इसलिए यदि किसी निवेशक द्वारा इस स्मॉल-कैप इंडेक्स प्लान (Small cap index plan) के शुरुआती समय में यदि एकमुश्त राशि इनवेस्ट की होती तो वह राशि आज दोगुना से भी अधिक हो जाती|

निवेशकों के लिए अल्फा रिटर्न

6 सितंबर 2019 को अपने लॉन्च के बाद से इस म्यूचुअल फंड इक्विटी स्मॉल-कैप इंडेक्स (mutual funds equity small-cap index plan) प्लान द्वारा अपने निवेशकों को अल्फा रिटर्न दिया गया है| बीते 1 वर्ष में इसमें अपने निवेशकों को 26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है|

लेकिन खास बात यह है कि यह mutual फंड प्लान अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला प्लान माना जाता है| बीते एक साल में इसने लगभग 43.50% के कैटेगरी एवरेज रिटर्न के मुकाबले 105.75% का पूरा रिटर्न दिया है|

इस म्यूचुअल फंड इक्विटी स्मॉल-कैप इंडेक्स प्लान ने 6 सितंबर 2019 के बाद से 32.50 प्रतिशत की श्रेणी के औसत रिटर्न की तुलना में 102% से अधिक का रिटर्न दिया है।

म्यूचुअल फंड SIP निवेशकों को रिटर्न

जिन mutual फंड निवेशकों द्वारा मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) मोड में निवेश किया गया था, उन्हें इस इक्विटी स्मॉल-कैप इंडेक्स प्लान ने पिछले एक में लगभग 4.70 प्रतिशत का ओवरआॅल रिटर्न और 8.85 सालाना रिटर्न मिला है|

वही इसने बीते दो वर्षों में निवेशकों को 50 प्रतिशत से अधिक रिटर्न और लगभग 45 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिला है|

फंड की जानकारी

फंड मैनेजर: स्वप्निल पी मायेकर
एक्सपेंस रेशियो: 31 दिसंबर 2021 को घोषित 0.31 प्रतिशत (श्रेणी औसत 0.27% है)
बेंचमार्क: Nifty 50
न्यूनतम एकमुश्त निवेश राशि: 500 रुपए
न्यूनतम एसआईपी राशि: 500 रुपए
लॉक-इन अवधि: कोई लॉक-इन अवधि नहीं।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Amazon पर शुरू हुई नई सेल, आधी कीमत पर मिल रहे ये स्मार्टफोन और Smart TV

Amazon पर शुरू हुई नई सेल, आधी कीमत पर मिल रहे ये स्मार्टफोन और Smart TV

जयराम सरकार कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर आ सकते हैं फैसले…

जयराम सरकार कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर आ सकते हैं फैसले…