ईसाई समुदाय ने मांगा क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड की समस्याओं का समाधान, डीसी को सौंपा ज्ञापन
यूनाइटेड क्रिश्चियन ट्रस्ट ने प्रशासन के समक्ष रखी समस्याएं
जिला मुख्यालय नाहन में गुरूवार को यूनाइटेड क्रिश्चियन ट्रस्ट ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। ट्रस्ट के प्रवक्ता कृपाल सिंह ने कहा कि ढाबों मोहल्ला में स्थित क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड में ईसाई समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के समक्ष ग्रेव्यार्ड के चारों तरफ चारदिवारी की मरम्मत की मांग की गई है, क्योंकि इसकी वजह से अतिक्रमण बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्रेव्यार्ड के साथ खुले में बह रहे सीवरेज के नाले से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आसपास के लोगों को भी दिक्कते उठानी पड़ रही है। ग्रेव्यार्ड में स्थित शेल्टर भी खस्ताहाल हो चुका है, जिसकी खिड़कियां व दरवाजे तक टूट चुके है। ऐसे में शव इत्यादि को भी रखने में दिक्कत आ रही है। यही नहीं ग्रेव्यार्ड के बाहर गेट न होने के कारण कूड़े के वाहन भी यही से गुजर रहे हैं।
ट्रस्ट से यह भी मांग की कि ग्रेव्यार्ड में क्रिश्चियन समुदाय के लिए सामुदायिक भवन का भी निर्माण करवाया जाए। लिहाजा प्रशासन संबंधित समस्याओं पर ध्यान देते हुए इनका समाधान करें।