उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए एसएचओ संजय शर्मा व बीडीओ गौरव धीमान सम्मानित…
हेमंत शर्मा ने संतोष गुलाटी व मंजू धीमान को भी दिया सम्मान….
सामाजिक संस्था सरल संस्कार ने उल्लेखनीय योगदान के लिए कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानित
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में सामाजिक संस्था सरल संस्कार द्वारा कोविड महामारी के दौरान समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए थाना प्रभारी संजय शर्मा और खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।
सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा, बीडीओ गौरव धीमान, संतोष गुलाटी और मंजू धीमान को सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 काल में थाना प्रभारी संजय शर्मा और बीडीओ गौरव धीमान ने अपने कर्तव्य से अधिक ऊपर उठकर आम जनता के लिए काम किया।
केवल इतना ही नहीं शहर से गुजरने वाले लोगों को भी सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। पांवटा साहिब शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को भी भयमुक्त और भ्रामक अफवाहों से बचाए रखा है।
वहीं दूसरी ओर इनके द्वारा लोगों को आर्थिक और जरूरत का सामान अपनी ओर से देख कर भी मदद करने के कई दृश्य सामने आए।
इसके अलावा संतोष जोकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है और मंजू धीमान भाजपा महिला मोर्चा की नेता है उन्होंने कोविड-19 में लोगों की न केवल मदद की बल्कि लोगों को मास्क जैसे सबसे जरूरी चीज भी मुहैया करवाने में अपना सबसे अधिक योगदान दिया।
इस मौके पर सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसाइटी के अफलातून, विशाल कटारिया आदि लोग उपस्थित रहे।