उद्योग से आटा चोरी करके बेचा जा रहा था बाजार में, पुलिस ने की छापामारी
सिरमौर जिला के कालाघाट स्थित दीपक एग्रो इंडस्ट्रीज से भारी मात्रा में आटा, फीड, चोकर सहित अन्य उत्पाद चोरी होने का मामला सामने आया है।
शिकायत मिलने के आधार पर पुलिस ने सिरमौर जिला के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर चोरी किए गए आटे को भी बरामद किया है।
वही पुलिस ने पाया है कि चोरी की यह घटना फैक्ट्री में ही कार्यरत कर्मचारियों द्वारा की गई और चोरी के आटे को बाजार में काफी कम कीमत पर बेचा गया। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
शिकायत के बाद सिरमौर पुलिस ने सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों पर छापामारी भी की है। पुलिस के मुताबिक अजय साहनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की 19 मार्च को इनके आटा उद्योग से सामान की चोरी हुई है।
अहम बात यह रही कि चोरी की घटना के समय आरोपी कर्मचारी ने सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और करीब ₹60000 के आटे को बाजार में ₹37000 का बेच दिया।
जांच के दौरान पाया गया कि इन्हीं कर्मचारियों द्वारा पहले भी इसी प्रकार से करीब ₹70000 के आटे को चोरी करके ₹30000 में बाजार में बेचा गया। शिकायत में कहा गया है कि मरयोग क्षेत्र के कुछ दुकानदारों की मिलीभगत से उद्योग के कर्मचारी इस प्रकार की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने सिरमौर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में एक ही समय में छापामारी करके चोरी करके भेजे गए आटे की कुछ बोरियां बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
चोरी की घटना सामने आने के बाद उद्योग में कुल चोरी किए गए आटे को लेकर जांच चल रही है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।