उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का ऐलान! एक माह के अंदर हिमाचल के हर परिवार को मिलेगी ये सुविधा! संबंधित अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का ऐलान! हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक पानी पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अनुसार, 20 लाख लोगों को पानी के कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य है और अब तक 17 हजार 800 घरों तक कनेक्शन पहुँच चुके हैं।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का ऐलान! एक माह के अंदर हिमाचल के हर परिवार को मिलेगी ये सुविधा! संबंधित अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश
जल जीवन मिशन: उद्देश्य और प्रगति
सरकार ने जल शक्ति विभाग से जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल कनेक्शन की प्रगति की रिपोर्ट मांगी है। वे जानना चाहते हैं कि कितने घरों में अब तक पानी के कनेक्शन लगे हैं और कितने अभी बाकी हैं।
प्रदेश सरकार के निर्देश
प्रदेश सरकार ने बीते महीने 9 जुलाई तक उन घरों में नल लगाने के निर्देश दिए जिनमें अब तक नल नहीं लगा। विभाग ने अनेक जिलों में नल-जल सप्लाई के कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
ठेकेदार और विभागीय जिम्मेदारियां
ठेकेदारों और जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों पर जल सप्लाई की जिम्मेदारी रखी गई है। यदि किसी घर में रोजाना पानी नहीं पहुँचता, तो वे जल शक्ति विभाग में शिकायत कर सकते हैं।
हिमाचल के पेयजल स्रोतों की सुरक्षा और विकास
सरकार ने हिमाचल के सभी पेयजल स्रोतों की मरम्मत और सुधार के निर्देश दिए हैं। विभाग को पानी की लीकेज रोकने और अन्य पानी संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्य करना है।
इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में हर घर तक सुचारू जल सप्लाई सुनिश्चित करने का दृढ़ संकल्प लिया है और इस दिशा में तेज़ी से कार्य कर रही है।