ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 20 से 22 जुलाई तक होंगें पांवटा साहिब के प्रवास पर
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी 20, 21 व 22 जुलाई 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में उद्धघाटन तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें, इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में जन समस्याएं सुनेंगें।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 20 जुलाई को पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनेंगें।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री दोपहर 01.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक गोयल धर्मशाला, पांवटा साहिब में “उज्ज्वल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर@2047” के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्युत मंत्री और एनआरई के साथ वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे।
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री दोपहर 2.30 बजे खोदरी माजरी पंचायत में पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगें। ऊर्जा मंत्री सायं 4.30 बजे गुज्जर पंचायत में जन समस्याएं सुनेंगें।
जबकि सायं 6:00 बजे पतलियों पंचायत में जन समस्याएं सुनेंगें। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 22 जुलाई को पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनेंगें।