ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने टौंरु में भूमि पूजन कर रखी पुस्तकालय भवन की नींव
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत टौंरू डांडा-आंज के गांव टौंरू में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भूमि पूजन कर पुस्तकालय भवन की नींव रखी।
पंचायत प्रधान कमला देवी, उप प्रधान रामलाल चौहान तथा गांव के बुद्धिजीवियों एवं नवयुवक मंडल के सदस्यों फूल मालाओं से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का स्वागत किया।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पुस्तकालय भवन या लाइब्रेरी बनने से ग्रामीण परिवेश के जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद आर्थिक तंगी के चलते प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं वह बच्चे पुस्तकालय में बैठकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कर अपना भविष्य संवारेंगे। साथी नजदीकी स्कूल और कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चे सुबह शाम अपना लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर सकते है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष पीने के पानी की समस्या, बूंगा टिब्बी से खोदरी रोपवे तथा गांव में बन रहे खेल मैदान सहित आधा दर्जन से अधिक विकासात्मक योजनाओं को उनके समक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों तथा योजनाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान कमला देवी, उप प्रधान रामलाल चौहान, डांडा पागर पंचायत प्रधान देवराज चौहान, पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, जगत तोमर, पंचराम तोमर, जगत सिंह तोमर, खजान सिंह तोमर, मित्र सिंह तोमर, श्याम सिंह तोमर, उदय राम तोमर, नवयुवक मंडल टौंरु के चेयरमैन धनवीर तोमर, प्रधान विक्रम तोमर, नेत्र तोमर, खतरी राम तोमर, अनिल तोमर, धनवीर तोमर, मामराज तोमर, पृथ्वी सिंह तोमर, संजय तोमर पूर्व बनौर पंचायत प्रधान सुनील चौहान सहित गांव के बुद्धिजीवी और महिला शक्ति मौजूद रही।