एक ऐसी मांग जिसे अपने दोस्त बलदेव तोमर के आग्रह के बाद भी टाल गए सीएम जयराम…
पत्रकार वार्ता में खुद पूर्व विधायक बलदेव तोमर की जुबानी…
बोले, सीएम ने लिखी शिलाई के विकास की नई इबारत
कांग्रेस के 60 सालों पर भाजपा के 4 साल भारी..
शिलाई जनसभा में उमड़े अपार जनसमूह से उत्साहित सीएम जयराम ठाकुर अपने दोस्त और प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के कहने पर शिलाई की हर मांग पर हामी भरते चले गए। लेकिन एक मांग ऐसी भी थी जिसे अपने दोस्त के आग्रह पर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर टाल गए। इस बात का खुलासा खुद पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता दौरान कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के लिए वे खुद और शिलाई की जनता उनकी आभारी है।
इन करोड़ों की घोषणा से सीएम ने शिलाई के विकास में नई इबारत लिखी है। इतिहास गवाह है कि पिछले छह दशक के कार्यकाल की अपेक्षा भाजपा सरकार के वर्तमान 4 वर्ष में विकास कार्य अधिक हुए हैं।
उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने शिलाई में इतने विकास कार्य करवाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि सीएम ने शिलाई क्षेत्र की तुलना अपने गृह क्षेत्र सिराज से कर के अपनापन जाहिर किया हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं। अभी की गई घोषणाओं की शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी ताकि उक्त घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारा जा सके।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोग विकास कार्यों को देखते हुए आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में यह कमी पूरी करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार का आना तय है, जिसमें शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा प्रतिनिधित्व करेगी।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में गिरिपार क्षेत्र के तिलोरधार में खोले गए खण्ड विकास कार्यालय भवन निर्माण हेतु 5 करोड़ आ चुके हैं। जबकि अस्थाई तौर पर खंड विकास अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है, जो सोमवार से अपना नियमित कार्य शुरू कर देंगे।
बलदेव तोमर ने शिलाई कांग्रेस विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शिलाई के विकास की चिंता नहीं है। वह सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं और अपनी ऐशो आराम की जिंदगी बिताते हैं। जिस कारण इतने लंबे कार्यकाल में भी शिलाई विकास को तरसता रहा।
उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कफोटा क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है कि अभी हाल ही में 23 पंचायतों के लिए खण्ड विकास कार्यलय दिया गया, बावजूद इसके अब एसडीएम कार्यालय स्वीकृत हुआ है।
इसके अलावा सात-आठ पंचायतों का केंद्र बिंदु टिम्बी को भी सब्जी मंडी, पीडब्ल्यूडी का सब डिविजनल, आईपीएच का इंस्पेक्शन हट इत्यादि मिलने से उसे विकसित किया जा रहा है। जहाँ सप्ताह में दो दिन नायब तहसीलदार बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि हलाह क्षेत्र के शहीद कल्याण सिंह के नाम से वहां स्कूल का नाम अब शहीद कल्याण सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाम रखा गया है। शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल मेला को जिला स्तरीय दर्जा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र के 9 स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया हैं। जिसमें मिडल स्कूल बेला को हाई स्कूल, मिडल स्कूल गुंडाह को हाई स्कूल, हाई स्कूल सखोली को सीनियर सेकंडरी स्कूल, हाई स्कूल कांडों (दुगाना) को सीनियर सेकंडरी स्कूल, हाई स्कूल पोटा मानल को सीनियर सेकंडरी स्कूल, हाई स्कूल ठोंठा को सीनियर सेकंडरी स्कूल का दर्जा बढ़ाया गया हैं। इसके अलावा राजकीय प्राइमरी स्कूल सुनियारी, शलयाना व घुडाना (कठवार) नए स्कूल खोले गए हैं।
जबकि जरवा, पनोग व चांदनी को नए पीएससी स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा शिमला-शिलाई बाया हरिपुरधार रोनहाट, नाहन से शिलाई बाया मस्तभोज, नाहन से कोटगा पोका सतौन, नाहन कठवाड़ बाया ददाहू रेणुका जी, नाहन से क्यारिगुंडाह बाया बकरास, नाहन से दिगवा बाया कोटी उतरोउ बस सेवा शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा कि शिलाई में मुद्रिका बस शुरू की जा चुकी है। जिससे शिलाई कॉलेज छात्र छात्राओं को आने-जाने की सुविधा रहेगी, साथ ही लोकल टूर में बाली कोटि, नाया, कांडों भटनोल आदि क्षेत्र के लोगों को भी आवाजाही की सुविधा रहेगी।
सतौन में डिग्री कॉलेज की मांग के बारे में पूछे जाने पर पूर्व विधायक बलदेव ने कहा कि उन्होंने खुद इस मांग को मंच से भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। लेकिन मांगों की लंबी फेहरिस्त में से इस मांग को मुख्यमंत्री से अगले दौरे के दौरान पूरा करने का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक ने कहा कि सतौन में डिग्री कॉलेज की मांग को भी सरकार के इसी कार्यकाल में पूरा किया जाएगा। इससे पूर्व सतौन में नायब तहसीलदार के दो दिन बैठने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि लोगों को उनके घर के समीप ही सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही सतौन में एक स्थाई उपतहसील के लिए भी प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।
इस दौरान शिल्ला वार्ड से जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, कुलदीप राणा, पूरन ठाकुर, राजेन्द्र नेगी, मोहन तोमर, मनीष तोमर, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।