Asha Hospital
in

एक ने कुल्हाड़ी से तो दूसरे ने रोड़ से किया प्रहार, दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस FIR

एक ने कुल्हाड़ी से तो दूसरे ने रोड़ से किया प्रहार, दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस FIR

एक ने कुल्हाड़ी से तो दूसरे ने रोड़ से किया प्रहार, दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस FIR

पांवटा साहिब में पेश आई वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच…

जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा के तहत आने वाले क्यारदा गांव के एक पक्ष ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष ने रोड़ से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उक्त दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Shri Ram

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारा पुत्र केशो राम निवासी क्यारदा, पांवटा साहिब ने माजरा पुलिस थाने में शिकायत दी है कि सोमवार को सुबह अंकित व रवि कुमार की इसके घर की पास वाली गली में आपस में बेहस बाजी हो रही थी।

Indian Public School

शोर सुन कर यह भी गली में चला गया। तो देखा कि अंकित, रवि को कह रहा था कि तू शराब पीकर उसके परिवार के साथ गाली गलोज मत करना।

Doon valley school

उसी समय मौका पर इसके परिवार के आशु, मंगाराम, निर्मला देवी, कश्मीरी भी मौका पर आए। तो रवि कुमार अपनें घर गया और कुल्हाडी लेकर आया साथ ही रवि के पिता माम चन्द, सोना देवी, राम कुमार, चरण पाल, सागर, सतपाल, नरेन्द्र पाल भी साथ आये।

रवि ने एकदम इसके सिर पर व कंधे पर कुल्हाडी से प्रहार किया जिससे इसके सिर से खून निकलनें लगा तथा अन्य व्यक्तियों नें लात मुक्को से इसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की जिसमें अंकित को चोटे आई है।

JPERC 2025

वहीं दूसरी ओर माम चन्द निवासी क्यारदा, पांवटा साहिब ने माजरा पुलिस थाने में शिकायत दी है कि सोमवार सुबह अंकित इसके गेट के बाहर आया ओर कहा कि रवि घर पर है। तो इस पर रवि बाहर आ गया। अंकित ने रवि को कहा कि तु मेरे घर के आस-पास मत आया कर। जिस पर इन दोनो की बहस हो गई।

तभी वहां पर दीपक कुमार, मंगा राम, सरदारा, संजीव, आशु भी वहां आ गए और सभी ने इनके साथ लात मुक्को से मारपीट की तथा अंकित ने रोड से मारपीट की। जिसके चलते बेटे रवि को गंभीर चोटे आई है। उक्त दोनों की शिकायत पर माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक हादसा : बारात की गाड़ी खाई में लुढ़की, 14 बारातियों की मौत

दर्दनाक हादसा : बारात की गाड़ी खाई में लुढ़की, 14 बारातियों की मौत

हिमाचल में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, बच्ची समेत 7 की मौत….

हिमाचल में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, बच्ची समेत 7 की मौत….