एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारियों की बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
पैंशन से जुड़ी अनेकों समस्याओं को लेकर बैठक में किया गया मंथन
जिला मुख्यालय नाहन में एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मियों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नाहन सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपनी पैंशन से जुड़ी अनेकों समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में दर्जनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया और मौजूदा समय में कर्मियो को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया।
एचआरटीसी सेवानिवृत्त नाहन संघ के महासचिव हरशरण शर्मा ने बताया कि पेंशन मिलना सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पहला हक है। आज हमारे पास इसके इलावा आर्थिकी का कोई अन्य साधन भी उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते पेंशन समय पर न मिलने से उन्हें अनेकांे समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने मांग की कि पेंशन से संबंधित लंबित मामलों पर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करें। साथ ही जिन नए पेंशनरों के नाम दर्ज करने है, उन्हें भी पैशनर सूची में जल्द दर्ज किया जाए।