एनएच निर्माण कंपनी एबीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन
मांगे नहीं मानी तो तेज करेंगे आंदोलन : कामगार
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर काम कर रही एबीसीआई कंपनी की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है।
सोमवार को पांवटा साहिब स्थित एबीसीआई कंपनी के कार्यालय के बाहर कंपनी में कार्यरत कामगारों ने समय पर वेतन व वेतन की रसीद ना मिलने, PF व ESI का लाभ ना मिलने के साथ छुट्टियों का लाभ ना मिलने पर कामगारों ने CITU के नेतृत्व में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
कामगारों ने ABCI कंपनी प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि कंपनी में कार्यरत कामगार ईमानदारी और मेहनत व अनुशासन के साथ पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 पर काम कर रहे हैं मगर कंपनी द्वारा कामगारों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।
कामगारों को भारत सरकार श्रम व रोजगार विभाग द्वारा निर्धारित वेतन से बहुत कम वेतन दिया जा रहा है और वह भी समय पर नहीं मिलता है और ना ही वेतन की रसीद कामगारों को दी जाती है। कामगारों को मासिक वेतन समय पर दिया जाए।
कंपनी में कार्यरत कामगारों को प्रबंधन द्वारा ना तो पहचान पत्र और ना ही नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। कामगारों को शीघ्र ही पहचान पत्र नियुक्ति पत्र व वेतन रसीद दी जाए।
लंबे समय से कंपनी में कार्यरत कामगारों को भविष्य निधि व कर्मचारी राज्य बीमा योजना से नहीं जोड़ा गया है जोकि कामगारों का घोर शोषण है। कामगारों को शीघ्र ही PF तथा ESI से जोड़ा जाए। सभी कामगारों को कानूनी मिलने वाली छुट्टियों का लाभ दिया जाए।
कार्यस्थल पर हेल्थ और सेफ्टी के मध्य नजर उचित प्रबंध किए जाएं तथा खाने की गुणवत्ता को सही किया जाए।
कामगारों ने कंपनी प्रबंधन को चेताया है कि यदि उनकी मांगों को समय रहते शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन कामगारों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा जिसके लिए कंपनी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
कामगारों ने अपनी मांगों की प्रतिलिपि सहायक आयुक्त श्रम व रोजगार विभाग केंद्रीय सदन चंडीगढ़, श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी लौंगबुड शिमला, श्रम एवं समझौता अधिकारी जिला सिरमौर नाहन तथा श्रम निरीक्षक एवं समझौता अधिकारी पांवटा साहिब जिला सिरमौर को भी दी है।