एनएच 707 के निर्माण में जनहितों की अनदेखी को लेकर जोरदार प्रर्दशन
नारेबाजी के बाद एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन रोड तक को लेकर फोरलेन संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। समिति ने जोरदार नारेबाजी कर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
समिति के अध्यक्ष अनिंदर नॉटी ने इस मौके पर कहा कि पांवटा साहिब के बद्रीपुर से लेकर राजबन तक 10 किलोमीटर खंड में जो सड़क के दोनो तरफ नाली बन रही है, वो 5 फुट तक ऊंची है। जिसकी वजह से सभी किसानों, मकानों, उद्योगों, दुकानों और प्लॉट के रास्ते बंद हो गए है।
उनको बहुत दूर से घूम कर आना पड़ता है। यहां तक कि स्कूली बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद से हो गए हैं। इतना ऊंचा ड्रेन पूरे भारत के किसी राज्य में नहीं बना है।
गौरतलब है कि इस बारे में प्रशासन से स्थानीय जनता, उद्योगपति, व्यापारी, ट्रक यूनियन सभी समय समय पर मांग कर चुके हैं। लेकिन दिल्ली से एनएच विभाग के ड्यूटी पर आए अफसर किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
ऐसे में फोर लेन संघर्ष समिति, व्यापार मंडल एवं प्रभावित जनता ने प्रशासन से शीघ्र इस काम को बंद करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि इसके डिजाइन की पुनः समीक्षा की जाए। ताकि कम से कम नुकसान हो।
विभाग और ठेकोदारी की लापरवाही से दो साल से शहर के बीचों बीच इस सड़क को खोद कर रख दिया गया। पानी तक का छिड़काव नही किया जाता, और लोग धूल फांक रहें है। वहीं दुकानों का करोड़ो का समान खराब हो चुका है।
जनता की पीने के पानी की लाइन 10 किलोमीटर के क्षेत्र में दोनो तरफ तोड़ दी गई। जिसको जनता ने अपने पैसे से दोबारा ठीक करवाया।
लोगों का कहना यह भी है कि मौके पर निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जो मापदंडों के अनुकूल नहीं है, और यह एक बरसात भी झेलने वाला नही है। ऐसे में हजारों लोगों के भविष्य को बर्बाद करने का क्या औचित्य है। उन्होंने इस बारे में एक ज्ञापन सीएम जयराम ठाकुर को भी भेजा है।