Fair deal
Dr Naveen
in

एनएच 707 के निर्माण में जनहितों की अनदेखी को लेकर जोरदार प्रर्दशन

एनएच 707 के निर्माण में जनहितों की अनदेखी को लेकर जोरदार प्रर्दशन
Shubham Electronics

एनएच 707 के निर्माण में जनहितों की अनदेखी को लेकर जोरदार प्रर्दशन

नारेबाजी के बाद एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन रोड तक को लेकर फोरलेन संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। समिति ने जोरदार नारेबाजी कर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

Shri Ram

समिति के अध्यक्ष अनिंदर नॉटी ने इस मौके पर कहा कि पांवटा साहिब के बद्रीपुर से लेकर राजबन तक 10 किलोमीटर खंड में जो सड़क के दोनो तरफ नाली बन रही है, वो 5 फुट तक ऊंची है। जिसकी वजह से सभी किसानों, मकानों, उद्योगों, दुकानों और प्लॉट के रास्ते बंद हो गए है।

उनको बहुत दूर से घूम कर आना पड़ता है। यहां तक कि स्कूली बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद से हो गए हैं। इतना ऊंचा ड्रेन पूरे भारत के किसी राज्य में नहीं बना है।

Bhushan Jewellers 2025

गौरतलब है कि इस बारे में प्रशासन से स्थानीय जनता, उद्योगपति, व्यापारी, ट्रक यूनियन सभी समय समय पर मांग कर चुके हैं। लेकिन दिल्ली से एनएच विभाग के ड्यूटी पर आए अफसर किसी की सुनने को तैयार नहीं है।

ऐसे में फोर लेन संघर्ष समिति, व्यापार मंडल एवं प्रभावित जनता ने प्रशासन से शीघ्र इस काम को बंद करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि इसके डिजाइन की पुनः समीक्षा की जाए। ताकि कम से कम नुकसान हो।

विभाग और ठेकोदारी की लापरवाही से दो साल से शहर के बीचों बीच इस सड़क को खोद कर रख दिया गया। पानी तक का छिड़काव नही किया जाता, और लोग धूल फांक रहें है। वहीं दुकानों का करोड़ो का समान खराब हो चुका है।

जनता की पीने के पानी की लाइन 10 किलोमीटर के क्षेत्र में दोनो तरफ तोड़ दी गई। जिसको जनता ने अपने पैसे से दोबारा ठीक करवाया।

लोगों का कहना यह भी है कि मौके पर निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जो मापदंडों के अनुकूल नहीं है, और यह एक बरसात भी झेलने वाला नही है। ऐसे में हजारों लोगों के भविष्य को बर्बाद करने का क्या औचित्य है। उन्होंने इस बारे में एक ज्ञापन सीएम जयराम ठाकुर को भी भेजा है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में बहराल बैरियर पर अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार…

पांवटा साहिब में बहराल बैरियर पर अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार…

सिरमौर में बड़ी वारदात : पैसे के लेन देन को लेकर सिर में बोतल मारकर की हत्या…

सिरमौर में बड़ी वारदात : पैसे के लेन देन को लेकर सिर में बोतल मारकर की हत्या…