एप्पल लांच करने जा रहा है 5G सेट, मार्च में हो सकता है इवेंट…
3 GB सपोर्ट के साथ आयेगा ये 5G सेट…
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया लगातार 5G से कनेक्ट हो रही है और इसी तरफ कदम बढ़ाते हुये एप्पल ने भी 5G कनेक्टिविटी के साथ अपना सेट लांच करने की तैयारी कर ली है और इसकी घोषणा आगामी मार्च और अप्रैल में हो सकती है क्योंकि इस अवधि में कम्पनी एक बड़ा इवेंट करने जा रही है तो उम्मीद है कि इसी इवेंट में इस मोबाइल की लॉन्चिंग भी हो जायेगी।
वर्चुअल मोड़ में होगा इवेंट…
चूँकि पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है और इसका प्रभाव सभी प्रकार के आयोजनों पर पड़ रहा है इसीलिये विभिन्न विषयों पर होने वाले सेमिनार व वेबिनार अब ऑफ लाइन की जगह ऑनलाइन मोड में किये जा रहे हैं तो इसी प्रभाव के चलते एप्पल भी अपना इवेंट ऑनलाइन मोड में ही सम्पन्न करेगा, एक वेबसाइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह इवेंट 2022 की प्रथम तिमाही में होने की संभावना है।
3 GB सपोर्ट के साथ आयेगा 5G सेट…
अभी तक इस मोबाइल फोन के बारे में जो सूचनायें मिल रही हैं उनके मुताबिक इसका नाम iphone SE होगा तथा इसमें 3 GB ram की सुविधा होगी।
इसके अतिरिक्त अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो वह 29,000 के आस पास हो सकती है। शेष अधिक विवरण बहुत जल्द इवेंट के बाद कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।