एमएसपी मामले में बातचीत के लिए संयुक्त मोर्चा से सरकार ने मांगे 5 नाम
4 दिसंबर को संयुक्त मोर्चा तय करेगा 5 नाम, ये होगी आगे की रणनीति
यह खबर देश की राजधानी दिल्ली से निकलकर सामने आ रही है जहां संसद में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद केंद्र सरकार किसानों से एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य के मामले में बातचीत करने के लिए तैयार हो गई है जिसके लिए सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से पांच नाम मांगे हैं
4 दिसंबर को संयुक्त मोर्चा तय करेगा 5 नाम
सूत्रों के अनुसार संयुक्त मोर्चा ने 4 दिसंबर को एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है संयुक्त मोर्चा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह जल्द ही केंद्र को पांच नाम भेज देंगे।
चर्चा के दौरान किसान एमएसपी पर कानून बनाने की को लेकर चर्चा करेंगे बताते चलें कि संसद ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर अड़ गए थे।
जब तक एमएसपी पर कानून नहीं तब तक आंदोलन खत्म नही
आपको बता दें कि का किसान नेताओं ने स्पष्ट कह दिया है कि एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाता तो वह आंदोलन खत्म नहीं करेंगे माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी पर की गई पहल के बाद पंजाब के 32 किसान संगठन भी अपनी ओर से 2 नामों का सुझाव दे सकते हैं।
वहां किसान मोर्चा ने कहा कि वह 4 दिनों के अंदर 5 सदस्य टीम को भेजकर एमएसपी के मामले में सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।