एलन मस्क का नया ऐलान: एक्स यूजर्स को करारा झटका! अब ऐसे लगेगी एक्स के बॉट्स अकाउंट पर लगाम! एक क्लिक पर देखें पूरी डिटेल
एलन मस्क का नया ऐलान: हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पूर्व में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि वह जल्द ही यूजर्स से मासिक शुल्क वसूलना शुरू करने की तैयारी में है, ताकि प्लेटफॉर्म पर सक्रिय बॉट्स को कंट्रोल किया जा सके।
यूजर्स को हर नए बॉट अकाउंट पर फीस देने की आवश्यकता होगी। यह भी कहा जा रहा है कि इससे एक्स का रेवेन्यू बढ़ेगा। लेकिन मुफ्त में प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे लोगों को भी मंथली फीस चुकाने की आवश्यकता होगी।
एलन मस्क का नया ऐलान: एक्स यूजर्स को करारा झटका! अब ऐसे लगेगी एक्स के बॉट्स अकाउंट पर लगाम! एक क्लिक पर देखें पूरी डिटेल
वर्तमान समय मे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स बड़ी संख्या में बॉट अकाउंट्स हैं, जो किसी व्यक्ति की बजाय कंप्यूटर प्रोग्राम या एल्गोरिदम के जरिए ऑपरेट किया जाता है।
इन बॉट्स अकाउंट का उपयोग कृत्रिम यानी आर्टिफिशियल रूप से संदेशों को प्रसारित करने या फिर अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है, जो एक्स के यूजर्स पर नकारात्मक प्रभाव डालने का कार्य करता हैं।
बॉट्स अकाउंट के उपयोग को कंट्रोल करने के सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा कि कंपनी एक्स इस बॉट के उपयोग के लिए एक छोटा मासिक भुगतान लागू करने के बारे में सोच रहा है।
सभी यूजर्स के लिए भुगतान सुविधा शुरू करना बॉट्स की विशाल सेनाओं से निपटने का एकमात्र ऑप्शन बेहतरीन योजना साबित होगा।
इसके साथ ही एलन मस्क ने कहा कि क्योंकि एक बॉट की लागत करीब एक पैसे का दसवां हिस्सा है। लेकिन यदि किसी को बॉट्स अकाउंट के लिए कुछ डॉलर या कुछ मामूली राशि का भुगतान करना पड़ता है। तब बॉट की प्रभावी लागत बहुत अधिक पड़ सकता है।
ऐसे में यदि आपके पास कोई नया बॉट हो तब आपको एक नई पेमेंट विधि के जरिए भुगतान करने की आवश्यकता होगी।
यह भी कहा जा रहा है कि बॉट्स अकाउंट पर शुल्क लागू करने से एक्स के राजस्व में बढ़ौतरी होगी, तब वहीं अनावश्यक खातों या मुफ्त में प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे अकाउंट पर लगाम लगने की संभावना हैं।
वर्तमान समय मे एक्स प्लेटफॉर्म ने अपने ब्लू फीचर के लिए शुल्क वसलू रहा है, जहां यूजर्स को मंथली स्कीम के तहत 8 डॉलर प्रतिमाह या फिर 7 डॉलर प्रतिमाह के हिसाब से एनुअल भुगतान करना पड़ता है।
लेकिन यदि कोई उपयोगकर्ता iOS या Android ऐप के माध्यम से साइन अप करता है, तब उन्हे मंथली सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 11 डॉलर प्रति माह लागू किया जा रहा हैं।