Fair deal
Dr Naveen
in ,

ऐसे तो पलायन कर जाएंगे व्यापारी व लघु उद्यमी

ऐसे तो पलायन कर जाएंगे व्यापारी व लघु उद्यमी
Shubham Electronics

ऐसे तो पलायन कर जाएंगे व्यापारी व लघु उद्यमी

लघु उद्योग भारती ने जीएसटी इंर्फोसमेंट के अधिकारियों के कृत्य की कड़े शब्दों में की निंदा

घटना से व्यापारी और लघु उद्यमियों में गया गल्त संदेश : संजीव शर्मा

जीएसटी इंर्फोसमेेंट के अधिकारियों द्वारा व्यापारी से की मारपीट की हर तरफ निंदा हो रही है। जहां व्यापार मंडल इस घटना के बाद भडक़े हुए हैं वहीं लघु उद्योग भारती ने भी इस घटना की निंदा की है।

Shri Ram

वीरवार को लघु उद्योग भारती के बद्दी स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन ने इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया।

लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा ने कहा कि बीबीएन का व्यापारी वर्ग सीधे तौर पर उद्योगों से जुड़ा है।

Bhushan Jewellers 2025

सैंकड़ों छोटे बड़े बाइंडर उद्योगों के साथ काम कर रहे हैं और जीएसटी के नियमों की पालना करते हुए टैक्स भी भर रहे हैं।

जीएसटी इंर्फोसमेंट के अधिकारियों की इस घटना के बाद व्यापारियों के साथ साथ लघु उद्योगों के मालिक भी दहशत में हैं।

अधिकारियों को कोई समस्या आती है या कोई जीएसटी भरने में सहयोग नहीं करता तो विभाग उचित कार्रवाई करे। लेकिन किसी के साथ ऐसे सरेआम मारपीट तो संबंधित विभाग के अधिकारियों की गुंडागर्दी है।

आज इन्होंने व्यापारी को प्रताडि़त किया और पीटा कल को यह लोग उद्यमियों से भी यही सलूख करेंगे। संजीव शर्मा ने कहा कि ऐसे रवैये और कृत्यों से आने वाले समय में व्यापारी और लघु उद्योग यहां से पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

लघु उद्योग भारती ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई है।

बैठक में प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा के साथ लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान, पियूष शर्मा, सोमनाथ पाल, हमीश मग्गू, नवीन शर्मा, सुनील कुमार व आशीष अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

जीएसटी इंर्फोसमेंट के तीनों अधिकारी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

जीएसटी इंर्फोसमेंट के तीनों अधिकारी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

लंबित निर्माण और सुविधाएं न देने पर ओमेक्स पार्कबुड को 20 लाख जुर्माना

लंबित निर्माण और सुविधाएं न देने पर ओमेक्स पार्कबुड को 20 लाख जुर्माना